UP Nikay Chunav 2023: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने निकाय चुनाव की कुर्ते पजामे से की दिलचस्प तुलना, जानें- क्या कहा?
UP Nikay Chunav 2023: दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष लगातार आरोप की राजनीति कर रहा है, विपक्ष के पास विकास का मुद्दा खत्म हो चुका है, वो सिर्फ माफियाओं की शहादत पर ही बात कर रहे हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर सभी राजनीति दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) कानपुर देहात पहुंचे जहां उन्होंने अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ज्योतिष्ण कटियार के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने जनता से कटियार को वोट देने और उन्हे जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा ये चुनाव कुर्ते-पजामे की तरह है. जिसमे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) कुर्ता है और पजामा निकाय चुनाव है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह कुर्ते के बिना पजामा अधूरा रहता है उसी तरह निकाय चुनाव के बिना लोकसभा चुनाव भी अधूरा है. इसलिए निकाय चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें.
विपक्षी दलों पर लगाया आरोप
दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम के अंत मे मीडिया से की बात करते हुए कहा कि विपक्ष लगातार आरोप की राजनीति कर रहा है, विपक्ष के पास विकास का मुद्दा खत्म हो चुका है, वो सिर्फ माफियाओं की शहादत पर ही बात कर रहे हैं. ऐसे में जनता कैसे विपक्ष पर विश्वास करे. वहीं बीजेपी यूपी में माफियाओं को जेल भेज रही है, लेकिन बिहार वाले माफियाओं को चुनाव में बाहर निकाल रहे हैं.
इसी बीच जब दिनेश शर्मा से कानपुर देहात की कंचौसी नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी को लेकर सवाल किया गया तो वो परिवारवाद की नसीहत देते नजर आए. दरअसल बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई राजू सिंह को बीजेपी ने नगर पंचायत के प्रत्याशी बनाया है और इसी सवाल पर शर्मा ने कहा कि इसे परिवारवाद नहीं कहते हैं. वहीं शिवपाल यादव के बयान पर शर्मा ने कहा कि विपक्ष खुद विपक्ष को समाप्त कर रहा है, विपक्ष अपने कर्मो के कारण नष्ट हो रहा है. वहीं जब बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिष्ण कटियार और उनके पति पर स्वच्छ भारत के तहत भ्रष्टाचार का आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये चुनावी बातें हैं
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अब्दुल्ला आजम को देख समर्थक बोले- 'शेर आया-शेर आया', जमकर हुई नारेबाजी