UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी नेता और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की ओर से उन्नाव नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की उम्मीवार श्वेता मिश्रा और गंगा घाट नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रंजना गुप्ता के चुनाव केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया.
सपा-कांग्रेस पर बोला करारा हमला
इस दौरान दिनेश शर्मा ने सपा व कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने सपा को अपराधियों की पार्टी बताया और बीजेपी को विकास व विश्वास की पार्टी बताया. वहीं दिनेश शर्मा ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर कहा की वह विपक्ष की कठपुतली बनने के बजाए अपनी गिरेहबान में झांक करके देखें. उन्होंने कहा कि कानून व न्यायपालिका अपना काम कर रहे हैं
'नगर पालिका परिषद का चुनाव जीतकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं'
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद के चुनाव जीताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि कोविड काल में पूरे विश्व में हाहाकार मचा था, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में वैज्ञानिकों ने 3 वैक्सीन बनाकर देश को साबित किया.
'कांग्रेस राज में खिलाया जाता था सड़ा हुआ गेंहू'
अखिलेश यादव व राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता में सड़ा गेंहू खिलाया जाता था, सपा में भाईजान जैसे अपराधियों को विधायक बनाया जाता था. दिनेश शर्मा ने कहा पहले मऊ, आजमगढ़, प्रतापगढ़, गाजीपुर, प्रयागराज, कौशांबी अपराधियों से जाने जाते थे, यही अपराधी सरकार चलाते थे. लेकिन अब भाईजान लोगों ने किसी की जान लेने की कोशिश की तो योगी का हंटर चलेगा. पूर्व डिप्टी सीएम ने जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जीतने की अपील की.
'माफियाओं के खिलाफ सरकार के अभियान से जनता खुश'
दिनेश शर्मा ने कहा कि मुझे पहली बार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इतना जोश दिखाई पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा किये गए विकास कार्यों का सीधा असर निकाय चुनावों में दिखेगा. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जैसे जिला पंचायतों में तीन चौथाई सीट से बीजेपी जीती है उसी तरह निश्चित रूप से नगर निकाय भी जीतेगी. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ सरकार के अभियान ने जनता के दिलों को छुआ है. उन्होंने कहा कि एक समय में माफिया सरकार चलाते थे लेकिन आज माफिया जब जेल में से निकलता है तो उसकी छाती पर तख्ती होती है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पूंजी निवेश का बेहतर समय आया है और पहली बार देश के इतिहास में 33 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में हुआ है.
'जब सत्ता में थे तब कुछ क्यों नहीं बोला'
एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक द्वारा पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों पर शर्मा ने कहा कि जब मलिक सत्ता में थे तब उनकी वाणी से ऐसा कुछ क्यों नहीं निकला. उन्होंने कहा कि मलिक विपक्ष की कठपुतली बनने के बजाए अपनी गिरेबान में झांककर देखें.
नंद गोपाल नंदी को लेकर क्या बोले शर्मा
वहीं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी का टिकट कटने पर उनके द्वारा पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का जो अधिकृत प्रत्याशी है वही चुनाव लड़ेगा. पार्टी से बगावत पर मंत्री की जवाबदेही तय करने के सवाल पर किनारा काटते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि कहीं पर कोई बगावत करके नहीं लड़ सकता, जो बीजेपी के सिंबल से लड़ा है वही पार्टी का प्रत्याशी है.
यह भी पढ़ें: