UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर लगने के बाद पुलिस कई अपराधियों को जिला बदर कर चुकी है. इस बीच गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) के चुनाव में ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पसौंडा से निगम वार्ड 66 से एक जिला बदर अपराधी ने पार्षद के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) से नामांकन दाखिल किया है. आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे ये अपराधी खुलेआम चुनाव प्रचार भी कर रहा है, जिसकी तमाम वीडियो वायरल हो रही है.


ऐसे में सवाल पैदा होता है कि आखिर यह जिला बदर अपराधी आदमी पार्टी के टिकट पर कैसे चुनावी मैदान में प्रचार कर रहा है. दरअसल, जब किसी अपराधी को जिला बदर किया जाता है, तो उस अपराधी के ऊपर कई मुकदमे होते हैं. तभी पुलिस जिला बदर करती है, हालांकि, जिला बदर की 6 महीने की अवधि के लिए होती है.


एडिशनल कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश


इस मामले में एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने कहा कि मुस्तकीम आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहा है. उसे 18 अप्रैल को हमने जिला बदर किया था. इसके बाद भी उसके तमाम वीडियो सामने आई है. उसके बाद डीसीपी और एसएचओ को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. अगर ऐसा है, तो न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की अपनी एक प्रक्रिया है. 


आप ने दी ये सफाई


वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन का समय कम था. स्क्रीनिंग कमिटी के जरिए चयन होता है, हो सकता है कि अंतिम दिन नामांकन हुआ हो. अगर कोई मामला ऐसा आया है, हम अपनी पार्टी के उच्च पदाधिकारी को जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी साफ सुथरी छवि की पार्टी है.