Kanpur Dehat News: यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रत्याशियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज भी अब अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. कानपुर देहात की रूरा नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रमा देवी हैं. कानपुर नगर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी रविवार को रमा देवी का प्रचार करने पहुंची. आपको बता दें कि दूसरे चरण का निकाय चुनाव 11 मई को होना है. पहले चरण का मतदान 4 मई को हो चुका है और 13 मई को इसका परिणाम घोषित किया जायेगा.
मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है सभी पार्टी के दिग्गज अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं. समाजवादी पार्टी के भी दिग्गज नेता और कार्यकर्ता अपने मतदाताओं से मिलकर वोट मांग रहे हैं. जिसके चलते प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से चुनाव में प्रचार करते भी नजर आ रहे हैं. कोई अपने मतदाताओं को शपथ पत्र देकर अपने वादों को पूरा करने की बात कर रहा है तो कोई जनता के आगे घुटने टेक कर उनका वोट मांग रहा है.
इरफान सोलंकी पर झूठा है मुकदमा?
समाजवादी पार्टी की रूरा नगर पंचायत के प्रत्याशी रमा देवी के प्रचार में पहुंचे जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने रोड शो किया. रोड शो में जनता ने उनकी राहों में फूल बरसा दिए, माइक पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने प्रदेश सरकार को संगदिल भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है.
आपको बता दें कि जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के प्लॉट में बने अस्थाई मकान में आग लग गई थी. यह घटना 6 नवंबर 2022 की है. फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ घर फूंकने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी केस में इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं, अभी इन पर आरोप साबित नहीं हुआ है, अगर आरोप साबित होता है तो इरफान को अपनी विधायकी गवानी पड़ेगी.
राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं
नसीम सोलंकी ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी को जिताना चाहती हैं लेकिन राजनीति में उनका कोई भी इंटरेस्ट नहीं है. जब तक विधायक इरफान सोलंकी हैं तब तक इस परिवार से सिर्फ वही राजनीति करेंगे. नसीम ने कहा कि इरफान सोलंकी ने उन्हें आदेश किया है कि जहां जहां पर समाजवादी पार्टी से उनके मिलने वाले और उनके करीबी चुनाव लड़ रहे हैं वहां पहुंचकर वह चुनाव का प्रचार करें.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav : सीमा खरे के समर्थन में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले ' बस्ती में भी खत्म होगा गुंडा राज…'