UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को झटका देते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव (Narendra Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा सपा (SP) में गुंडागर्दी और कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी है.


पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव का काफिला लखनऊ से सीधा भाजपा जिला कार्यालय पहुंचा जहां पर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने राम-नाम का दुपट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो फूल की माला से नरेंद्र यादव, उनकी बेटी और जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव और बेटे सचिन यादव का स्वागत किया.


फर्रुखाबाद में सपा को लगा बड़ा झटका


फर्रुखाबाद से 6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, मोनिका यादव और सचिन यादव फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद फर्रुखाबाद जिले में सपा को तगड़ा झटका लगा है. नरेंद्र यादव, सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के काफी करीब माने जाते थे. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव की शादी भी हुई थी, हालांकि कुछ समय बाद ये रिश्ता टूट गया था. वो पिछले काफी समय से पार्टी में हाशिए पर थे. जिससे वो उपेक्षित महसूस कर रहे थे. 


नरेंद्र सिंह यादव की बेटी मोनिका यादव निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव चुनाव जीती और भाजपा के समर्थन से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हुई, लेकिन उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की थी. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव का सपा में हाशिए पर जाना और मोनिका यादव की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को बनाए रखने की वजह से उनके परिवार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. नरेंद्र यादव पहली बार कांग्रेस से 1985 में विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने 5 बार विधानसभा में जीत हासिल की. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: निकाय चुनाव के बीच अखिलेश यादव को याद आईं मायावती, BSP पर किया बड़ा दावा