UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में मेयर टिकट के लिए बीजेपी में जबरदस्त घमासान, जानें- रेस में किनके नाम सबसे आगे
UP Nikay Chunav 2023 Date: गाजियाबाद में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा. ऐसे में नामांकन की तारीख 24 अप्रैल तक है. इस सीट पर सपा-आप ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है.
![UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में मेयर टिकट के लिए बीजेपी में जबरदस्त घमासान, जानें- रेस में किनके नाम सबसे आगे UP Nikay Chunav 2023 fight between bjp for ghaziabad mayor seat candidates name in race ann UP Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में मेयर टिकट के लिए बीजेपी में जबरदस्त घमासान, जानें- रेस में किनके नाम सबसे आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/f09fd075188407983cb6b47df39d0b6c1682081685370275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. पहले जनपद स्तर पर कई मीटिंग्स के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया और फिर इन नामों को लखनऊ भेजा गया, जिसके बाद लखनऊ में एक बार फिर से इस सूची पर मंथन होगा और फिर लखनऊ में टिकट फाइनल होने के बाद दिल्ली में इन पर अंतिम मुहर लगेगी.
गाजियाबाद में इन दिनों बीजेपी में जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं उनमें महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की पत्नी ऋतु शर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता दयाल, मौजूदा मेयर रही आशा शर्मा, यशोदा अस्पताल की मालकिन शशि अरोड़ा, बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल की पत्नी ऋचा गोयल के नाम शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं. गुरुवार को उन्होंने दिल्ली मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया. उनका आरोप है कि इस सूची में उनका नाम तो रखा ही नहीं गया.
सपा-आप ने इन्हें दिया टिकट
एक तरफ जहां बीजेपी की खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद नगर निगम सीट पर नीलम गर्ग का टिकट काटकर, पूनम यादव को मैदान में उतार दिया है. पूनम यादव बसपा नेता सिकंदर यादव की पत्नी हैं. सिकंदर यादव बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से आए जगत सिंह बिष्ट की पत्नी जानकी बिष्ट को टिकट दिया है. बसपा एक बार किसी मुस्लिम चेहरे पर दांव चल सकती हैं कांग्रेस और बसपा ने अभी तक नाम का एलान नहीं किया है.
राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने एबीपी गंगा ने बात की उन्होंने कहा सपा और आरएलडी का गठबंधन है. वो सपा उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. सिकंदर यादव की समाज में अच्छी छवि है, उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है. भाजपा का किला जरूर भेदा जाएगा. अभी तक इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और बीजेपी हमेशा निगम में लूट रही है. बसपा भी मुस्लिम उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि सपा को सभी का वोट मिलता है.
बीजेपी में टिकट को लेकर मचा घमासान
गाजियाबाद मेयर सीट को लेकर भाजपा में मैराथन जारी है, आखिर किसका होगा टिकट इसको लेकर बात की गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशू वर्मा ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा संगठन से होगी. गाजियाबाद की जनता भाजपा को बहुत प्यार करती है, जब से ये नगर निगम बना है तब से आज तक यहां बीजेपी नहीं हारी है. विपक्ष कैसा भी उम्मीदवार उतार दे, जीत बीजेपी की ही होगी.
गाजियाबाद में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा. ऐसे में नामांकन की तारीख 24 अप्रैल तक है. इस सीट के लिए अब तक सपा और आप ने ही अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. बीजेपी, बसपा, कांग्रेस में अभी मंथन ही चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)