UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में निकाय चुनाव की रणभेदी बज चुकी है. प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोटरों को लुभाने में जुटे है। ऐसे में पार्टियों के बड़े नेता भी मतदाताओं से अपनी पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे है. इसी क्रम में मैंनपुरी लोक सभा के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने नगर में सपा चेयरमैन प्रत्याशी रामवती यादव के लिये जनसम्पर्क कर वर्तमान सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंनें कहा जनता का प्यार देखकर लग रहा है इस बार निकाय चुनाव की सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी.



समाजवादी पार्टी के लोकसभा सीट मैनपुरी से पूर्व सांसद रहे तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी की नगर पंचायत किशनी की प्रत्याशी रामवती देवी के लिए वोट मांग कर उनके समर्थन में अपील करने के लिए पहुंचे थे. सांसद का सदर बाजार में मनोज बाथम और रामनगर तिराहे पर सुखवीर यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सरकार को जिस तरीके से जनता का समर्थन मिल रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि निकाय चुनाव की सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी.

निकाय चुनाव 2024 का सेमीफ़ाइनल


पूर्व सांसद तेजप्रताप ने बयान देते हुए कहा कि "पिछले 6 सालों में प्रदेश में भाजपा की सरकार है. आपने देखा होगा जिले के साथ कैसा सौतेला व्यवहार हुआ है. भाजपा सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है . महंगाई व अपराध की स्थिति जनता देख रही है. तमाम वादे देकर बीजेपी सत्ता में आई थी लेकिन सभी वादों से भटक रही है. जनता इसका माकूल जवाब इन्हें देगी. निकाय चुनाव  साल 2024 के चुनाव का सेमीफाइनल है. निश्चित तौर से सभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रामवती यादव को जिताने कि लोगों से अपील की.


ये भी पढ़ें: 2024 के महासंग्राम से पहले सत्ता के सेमीफाइनल निकाय के रण में कौन किस पर भारी ?