UP Nikay Chunav 2023 Date: खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस बीच चुनाव आचार संहिता को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है. नियम से थोड़ा सा भी इधर-उधर होने पर पुलिस आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर रही है. 


इसी कड़ी में कर्नलगंज नगर पालिका चेयरमैन रजिया खातून के पति शमीम अच्छन के वाहन को कर्नलगंज पुलिस ने सीज कर लिया. इसको लेकर अब सपा के खेमे में नाराजगी बढ़ती जा रही है. पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नलगंज पुलिस पर दबाव में मनमानी करने का आरोप लगाया है. 


प्रशासन पर लगाया दोहरा व्यवहार करने का आरोप


उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कर्नलगंज थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने हमारे प्रत्याशी पर कार्रवाई की है, वह निंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आसपास के क्षेत्रों में थानेदारों को चुनाव में हमारे प्रत्याशी के ऊपर दबाव बनाने के लिए लाया गया है. सपा के पूर्व मंत्री योगेश ने कहा कि हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि हमारे खिलाफ दोहरा व्यवहार नहीं किया जाए.


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर भी साधा निशाना


पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह लूटतंत्र की पार्टी है. उन्होंने ब्लाक प्रमुख के चुनाव में लूट के आधार पर जीतने का आरोप लगाया. योगेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के भक्तों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गुंडों की बात क्या करते हैं. उनका इतिहास भी छुपा नहीं है. वह बसपा में रहे हैं और मायावती के बहुत खास है. आजकल भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता में हैं.


बीजेपी की राजनीति के बताया शर्मनाक


उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक क्या बोलेंगे, उनके खुद का इतिहास अच्छा नहीं रहा है. बसपा से नेतागिरी शुरू की और आज भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बन गए हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बसपा में रहा हो, वह किस मुंह से गुंडई और भ्रष्टाचार पर उंगली उठा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तो राजनीति के सारे मानक तोड़ दिए हैं. बीजेपी वाले गाना बनाकर पूरी समाजवादी पार्टी को गुंडा कह रहे हैं. बीजेपी वाले राजनीति की मर्यादा समाप्त कर रहे हैं. उनकी टिप्पणी भारतीय राजनीति के लिए बड़ी शर्मनाक है.


ये भी पढ़ेंः Watch: आजम खान का छलका दर्द, बोले- "क्या चाहते तो मुझसे... कोई आए कनपटी पर गोली मारके चला जाए'