UP Nikay Chunav 2023 Date:  सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दलों का नाम लिए बगैर उन पर जोरदार हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि जातिवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश का बेड़ागर्क कर रखा था. इसने यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. इसी जातिवाद की राजनीति ने माफिया पैदा किए. ये माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे. व्यापारियों के व्यापार को जबरन हड़प लिया. प्रदेश की जनता ने जातिवाद की राजनीति करने वालों को नकारा है, 6 साल पहले सीना तान कर चलने वाले माफिया अब गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं.  


सीएम योगी शुक्रवार शाम राप्तीनगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी, जबकि आज स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाता है. व्यापारियों को दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो पैसा देगी. उसका इस्तेमाल बिना भेदभाव हो, इसके लिए सभी निकायों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा.


बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने विधानसभा चुनाव में वो एक भी दिन प्रचार करने नहीं आए. अन्य क्षेत्रों के चुनाव-प्रचार में व्यस्त रहे. तब भी यहां की जनता ने मुझे एक लाख वोटों से जिताया. यहां का हर मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है. उन्होंने कहा कि इसी अपनत्व से उनकी हर समस्या मेरी समस्या हो जाती है और उसके निदान के लिए मैं जी-तोड़ प्रयास करता हूं. उन्होंने दावा किया कि चुनाव डॉ मंगलेश जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं. लेकिन उनकी जीत इतनी भारी बहुमत से होनी चाहिए ताकि पूरे देश में संदेश जाए कि गोरखपुर का हर मतदाता विकास चाहता है. 


कोरोना संकट का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत ने अपने सभी नागरिकों के लिए फ्री टेस्ट, फ्री उपचार व फ्री वैक्सीन के साथ 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की. यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है. ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं हुआ. पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंचों पर भारत का सम्मान बढ़ा है. पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है.


बीजेपी सरकार की योजनाओं की तारीफ 


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योजनाओं का लाभ देने के लिए किसी की जाति मत मजहब नहीं पूछी जाती बल्कि पात्रता ही प्राथमिकता होती है. उन्होंने बताया कि अकेले गोरखपुर शहर में पीएम आवास योजना के तहत 33 हजार गरीबों को मकान बनाकर दिए गए हैं. इससे उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है. 2.61 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. 1.75 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए. 


बीते 5-6 सालों में गोरखपुर के विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, आज गोरखपुर में क्या नहीं है, यहां एम्स बन चुका है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा चलती है. चिड़ियाघर है. वातानुकूलित प्रेक्षागृह, अपनी खूबसूरती से रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बन गया है. गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हैं और वर्ल्ड क्लास सिटी बनने की क्षमता है. यहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था हो, अंडर ग्राउंड केबलिंग हो, हर घर नल, हर गली में एलइडी स्ट्रीट लाइट हो, शोहदों का आतंक न हो, कूड़े के ढेर न दिखें. शहर सुंदर, सुरक्षित और स्मार्ट दिखे, ये नगर निगम के माध्यम से बनेगा. 


विपक्ष पर किया करारा हमला


गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने लोगों में जोश भरते हुए विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला और कहा, सदियों से जिस रामराज्य का इंतजार था, वो रामराज्य आ गया है. गुरु गोरखनाथ की धरती पर पहली बार एक चिकित्सक को महापौर के प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने दिया है. पूरा गोरखपुर ऑटोमेटिक हो गया है. नए वोटर विकास की राजनीति पर वोट करेंगे. भ्रष्टाचारियों का नाश हो गया है.


ये भी पढें- Nagar Nikay chunav 2023: आखिर उम्मीदवारों को लेकर क्यूं इतनी कंफ्यूजन रहती है सपा, बीजेपी ने कही यह बड़ी बात