UP Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय की सभी सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. विजेता प्रत्याशी जुलूस निकालकर समर्थकों के साथ जश्न मना रहे हैं. जीत की खुशी के बीच बस्ती जनपद की गुंजन आर्य ने चुनाव में कीर्तिमान बनाया है. गुंजन आर्य प्रदेश में सबसे कम उम्र की सभासद बनी हैं. रुधौली नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड से 22 साल की उम्र में चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया. लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही गुंजन आर्य मोहल्ले की बदहाली से आहत थीं.
प्रदेश में सबसे कम उम्र की महिला सभासद बनीं
नेताओं से गुहार लगाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही थी. लिहाजा उन्होंने चुनावी मैदान में कूदने का फैसला कर लिया. समाजवादी पार्टी से टिकट पाकर भी राह आसान नहीं थी. सभासदी का चुनाव लड़ रही गुंजन के सामने मैदान में धुरंधर थे. मोहल्ले में पसीना बहाने के बाद आखिरकार जनता का आशीवार्द गुंजन को मिल गया. गुंजन आर्य 87 वोटों से जीत दर्ज कर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सभासद बन गईं. निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंपा देवी को 96 वोट मिले.
22 साल की उम्र में गुंजन आर्य ने बनाया रिकॉर्ड
गुंजन आर्य के पक्ष में कुल 183 मतदान पड़े. समाजवादी पार्टी से सभासदी का चुनाव लड़ी गुंजन आर्य ने मोहल्ले में सड़क, लाइट, नाली, पानी, सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. इसलिए मोहल्ले का विकास प्राथमिकता में शामिल रहेगा. मोहल्ले का विकास कर जनता के दिल में जगह बना सकूं. गुंजन आर्य की सफलता से मोहल्ले में जमकर जश्न मनाया जा रहा है. राजनीति के मैदान में दिग्गजों को धूल चटानेवाली महिला की जमकर सरहाना हो रही है. गुंजन आर्य लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं.