UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: अमरोहा (Amroha) में मौत के बाद प्रत्याशी की भारी मतों से जीत हुई. मामला हसनपुर तहसील के वार्ड नंबर 17 में हुए वार्ड सभासद चुनाव का है. सभासद पद की प्रत्याशी आयशा बी ने निर्दलीय पर्चा भरा था. चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रत्याशी आयशा बी को मतदान के दिन अपेंडिक्स का दर्द हुआ. समर्थकों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में आयशा बी को भर्ती कराया. इलाज के दौरान आयशा बी की मौत हो गई. लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी की मोहब्बत लोगों के दिलों में जिंदा रही. मतगणना के नतीजों में आयशा बी को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने विरोधी उम्मीदवार को 314 वोटों से हराया. बता दें कि नामांकन के दिन आयशा बी को बाइक चुनाव चिह्न आवंटित हुआ था.


मौत के बाद प्रत्याशी की भारी मतों से जीत!


एक साल पहले शादी के बंधन बंधी आयशा बी की वार्ड के लोगों ने तारीफ की है. उनका कहना है कि लोगों के दिलों में जिंदा रहने की वजह आयशा बी का व्यवहार है. आयशा बी की शादी दूध की डेयरी चलानेवाले मुन्तजीब अहमद से हुई थी. मुन्तजीब अहमद पेशे से एडवोकेट भी हैं. वार्ड 17 का पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था. सभासदी के चुनाव से पहले आयशा बी राजनीति में नहीं थीं. उन्होंने 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल कराया था.


मतदाताओं ने एकजुट होकर किया मतदान


वार्ड वासी चहेती प्रत्याशी के निधन से शोक में हैं. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मतदाताओं का कहना है कि दिवगंत आत्मा की शांति के लिए मताधिकार का प्रयोग किया है. एबीपी गंगा से खास बातचीत में वार्ड वासियों ने बताया कि आयशा बी का व्यवहार बहुत बड़ी पूंजी थी. मतदाताओं ने एकजुट होकर आयशा बी के पक्ष में मतदान किया. बता दें कि निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को हुआ था. 


UP Politics: अखिलेश यादव का निकाय चुनाव की हार पर फिर छलका दर्द, बोले- 'बीजेपी ने खुला नंगा...'