UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जनपद में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बस्ती नगर पालिका के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बीजेपी नेता अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी सीमा खरे के समर्थन में प्रचार करने के लिए मंगलवार को यहां यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) पहुंचे.


पाल ने यहां गली मोहल्लों में जाकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने यहां मीडिया से भी बात की और तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जगदंबिका पाल ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. जगदंबिका पाल ने कहा कि मायावती को नगर पंचायत या नगर निगम से कोई मतलब नहीं है, इसलिए वह इस चुनाव में पूरी तरीके से शांत हैं और प्रचार भी नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा हम सिर्फ चुनाव में जनता से वोट मांगने नहीं आए. बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. जिस तरीके से सरकार की योजनाओं के जरिए गरीबों का विकास हो रहा है, उससे यह साफ है कि उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है."


जगदंबिका पाल बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिला है. ऐसा पिछली सरकारों में कभी नहीं हुआ. बीजेपी की सरकार में गरीबों की मदद हो रही है. कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि शहर में रहने वाले गरीबों को भी घर मिलेगा, लेकिन सीएम योगी और पीएम मोदी के राज में यह सब कुछ मुमकिन हो रहा है. जगदंबिका पाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गरीबों को घर, शुद्ध पानी और फ्री गैस योजना सहित बिजली की सुविधा दी जा रही है. इसके बदौलत हम जनता से वोट मांग रहे हैं.


जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दूसरी बार आई. ठीक उसी तरीके से आने वाले 13 मई को साफ हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.


UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM का निधन, अचानक खराब हुई थी तबीयत