UP News: यूपी निकाय चुनाव को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Jaivir Singh) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हमने आयोग गठित किया और निर्धारित समय से पहले आयोग ने अपनी रिपोर्ट दी. प्रदेश सरकार पिछड़ों के आरक्षण के साथ समय से चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. उच्च न्यायालय ने बिना आरक्षण चुनाव के लिए कहा था इसीलिए हमें उच्चतम न्यायालय जाना पड़ा क्योंकि हम पिछड़ों का हक मारने वाले नहीं.


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोर्ट का आज फैसला आया है, जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार हम नगर निकाय चुनाव कराने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई शुरू करेंगे. जयवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी पहले भी चुनाव के लिए तैयार थी और आज भी तैयार है क्योंकि उच्च न्यायालय का आदेश इस तरह का था जिसमें पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण का हक प्रभावित हो रहा था.


कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हम कटिबद्ध थे कि पिछड़ों को उनका हक मिले इसलिए उस उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए और वहां से हमें राहत मिली. कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमने ना सिर्फ समय से पहले आयोग की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की बल्कि जो निर्धारित तिथि थी उससे पहले ही सुनवाई के लिए निवेदन किया. कोर्ट में जिसे माना गया और सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और हमें चुनाव कराने का आदेश दे दिया है .हमारी सभी वर्गों के अधिकार सुरक्षित रखते हुए चुनाव कराने को लेकर नियत साफ है.


अखिलेश यादव पर कसा तंज
जयवीर सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो हर चीज में नुक्ताचीनी करते हैं. होनी भी चाहिए, चुनाव नजदीक हैं इसलिए अपने हाथ-पांव मार रहे हैं लेकिन देश प्रदेश की जनता सारी परिस्थितियां जान रही है. जनता एक एक चीज पर नजर रखती है कि कौन उनका हक मार रहा और कौन उनके हक को देने का काम कर रहा है. प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या जरूरत है, सब ने 2012 से 2017 का कार्यकाल भी देखा है और उसके बाद का भी. आयोग की रिपोर्ट आते ही हमने तत्काल कैबिनेट की बैठक बुलाई, तत्काल उस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में ले गए यह सब बताता है कि हमारी चुनाव को लेकर विलंब की मंशा नहीं थी.


अतीक अहमद को लेकर कही बड़ी बात
माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज नैनी जेल पहुंचने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा की आरोप लगाना बेबुनियाद है. अगर गाड़ी पलटी है तो स्वाभाविक प्रक्रिया है, अगर नहीं पलटती है तो भी स्वाभाविक है. कोई जबरन गाड़ी नहीं पलटा देता है. हम तो कानून का पालन करते हैं. अतीक अहमद जो 100 से ज्यादा जघन्य अपराधों के अपराधी हैं उसको सुरक्षित नैनी जेल पहुंचा दिया गया है. कल कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा, उसके बाद जो भी न्यायालय के आदेश होंगे.लेकिन हमें लगता है कि उसके गुनाहों की सजा न्यायालय से जरूर मिलेगी, उसके खिलाफ सबूत भी है, लोग सामने भी आ रहे हैं, गवाही दे रहे हैं. न्यायिक प्रक्रिया हो रही है, निश्चित रूप से कानून अपना काम करेगा, पुलिस अपना काम करेगी.


वन विभाग को सीएसआर फंड के तहत स्कूटी मिलने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो सरकार पर तंज कसा था उसे लेकर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा के सीएसआर फंड जो कंपनियों का मिलता है वह अपनी स्वेच्छा से देते हैं. मुझे लगता है उत्तर प्रदेश की कार्यशैली, उत्तर प्रदेश सरकार के काम को और जवाबदेही के साथ जैसे सरकार काम कर रही जिस तरह पशु पक्षियों के लिए भी सरकार काम कर रही उसका नतीजा है कि उत्तर प्रदेश को इस तरह का फंड ज्यादा मिलने की आज स्थिति बनी है.यह सब प्रदेश की बढ़ती हुई प्रगति और विश्वास की वजह से हैं.अच्छे कामों के लिए सीएसआर फंड मिलने का काम सबसे ज्यादा इसी कार्यकाल में हुआ है.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed News: नैनी जेल पहुंचते ही अतीक अहमद ने सबसे पहले किया ये काम, जानें खाने में क्या मिलेगा