UP Nikay Chunav 2023: पल्लवी पटेल के बाद क्या अलग होंगे जयंत चौधरी और अखिलेश यादव? इस बात से बेहद नाराज
UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में नाराजगी बढ़ती जा रही है. अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) के बाद आरएलडी (RLD) भी नाराज है.

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के कई दल नाराज बताए जा रहे हैं. पहले अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) यानी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की पार्टी के नाराज होने की बात सामने आई थी. अब जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पार्टी आरएलडी (RLD) भी सपा से बेहद नाराज बताई जा रही है.
दरअसल, सपा ने बुधवार को मेयर पद के लिए अपने आठ उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. इस एलान में सपा ने मेरठ नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को अपना उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों की मानें तो अब आरएलडी ने सपा द्वारा मेरठ नगर निगम सीट से सीमा प्रधान को उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजी जाहिर की है. इस मुद्दें पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जयंत चौधरी बात करेंगे.
यहां हो सकती है चर्चा
हालांकि शुक्रवार को एक कार्यक्रम के लिए जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और चंद्र शेखर आजाद एक मंच रहे रहेंगे. तब अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों ही मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच मेरठ सीट समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. हालांकि इससे पहले अपना दल कमरेवादी भी सपा से नाराज बताई जा रही है. अपना दल कमेरावादी के ओर से सपा से अलग राह अपनाने के संकेत भी दे दिए हैं.
निकाय चुनाव को लेकर अब तक सपा ने अपना दल कमेरावादी से कोई संपर्क नहीं किया है. जबकि अपना दल कमेरावादी वादी के तमाम जिलों में कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इसीलिए अपना दल कमेरावादी कई जिलों में अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है और इसके बाद वह उम्मीदवार नामांकन भी करने वाले हैं. अभी तक की स्थिति के हिसाब से ऐसे ही संकेत मिले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

