UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले ही इस सीट पर बीजेपी को मिली जीत, निर्विरोध निर्वाचित हुए राघवेंद्र सिंह
Jhansi Nikay Chunav 2023: झांसी की चिरगांव नगर पालिका पर कई बार कब्जा जमा चुके राघवेंद्र सिंह की जीत पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
Chirgaon Nikay Chunav 2023: झांसी की चिरगांव नगर पालिका से बीजेपी के राघवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में एकमात्र प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उनके निर्वाचन पर आज समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने इसे साम दाम दंड भेद की राजनीति करार दिया. वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक राजीव सिंह ने बताया ये चिरगांव की जनता की मांग थी.
चिरगांव नगर पालिका पर कई बार कब्जा जमा चुके राघवेंद्र सिंह की जीत पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. शाही फैमिली से ताल्लुक रखने वाले राघवेंद्र सिंह पहले समाजवादी पार्टी के सहयोग से कई बार जीत चुके हैं. चिरगांव नगर पालिका के निर्विरोध चेयरमैन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यह जनता की जीत है.
चिरगांव सीट के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सपा बसपा के प्रत्याशियों ने स्वास्थ्य का कारण बताया तो किसी ने मुंह नहीं खोला और नगरपालिका सीट से बहुजन समाज पार्टी के नितिन कुमार दीक्षित और समाजवादी पार्टी के मलखान सिंह ने पर्चा वापस ले लिया. चिरगांव नगर पालिका पर कई बार कब्जा जमा चुके राघवेंद्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचन सियासी हलचल पैदा कर रहा है.
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व सपा सांसद चंद्रपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के सहयोगी को साम दाम दंड भेद अपना कर बीजेपी में शामिल कर निर्विरोध कर लिया. बीजेपी वाले अपने किसी कार्यकर्ता को खड़े करते तो निर्विरोध नहीं हो सकता था. पहले भी बीजेपी राघवेंद्र के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करती थी लेकिन वह धूल चाट जाते थे. आपको बता दें राघवेंद्र सिंह इस बार बीजेपी में शामिल होकर चुनाव लड़े हैं. इसके पहले वे निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा करते थे.