Kanpur News: वोट चाहिए तो पहले सुनाना होगा राष्ट्रगान, टीचर ने घर के आगे लगाया पोस्टर, रखी 8 शर्ते
UP Nikay Chunav 2023 Date: शिक्षक नवीन दीक्षित ने प्रत्याशियों के सामने आठ सूत्रीय शर्ते रखीं हैं. जिन्हें पूरा करने पर ही वो किसी भी प्रत्याशी को अपना वोट देंगे. उन्होंने घर के बाहर पोस्टर लगाया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर सियासी अखाड़े में तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने दांव लगा रहे हैं और जनता को लुभाने की हर कोशिश कर रहे हैं लेकिन कानपुर देहात के एक शिक्षक ने बतौर मतदाता प्रत्याशियों के लिए 8 सूत्री शर्तों को लक्ष्मण रेखा खींच दी है. उनका कहना है कि वो उसी को मतदान करेंगे जो उनकी इन आठ शर्तों को मानेगा. इन्होंने अपने घर के आगे बाकायदा एक पोस्टर लगा दिया है, जिसमें इन सभी शर्तों का जिक्र किया गया है.
कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के रूरा कस्बे के एक शिक्षक नवीन दीक्षित ने प्रत्याशियों के सामने आठ सूत्रीय शर्ते रखीं हैं. जिन्हें पूरा करने पर ही वो किसी भी प्रत्याशी को अपना वोट देंगे. नवीन दीक्षित पेशक से शिक्षक हैं. उन्होंने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाया है जिसमें उनसे वोट मांगने आने वाले उम्मीदवारों के लिए ये शर्ते लिखी गई हैं. उनकी शर्ते भी बेहद दिलचस्प हैं. उनका कहना है कि जो इनकी इन सभी बातों को मानेगा वो उसी प्रत्याशी को अपना वोट देंगे.
वोट चाहिए तो पूरी करनी होंगी शर्तें
- परिवारवाद, जातिवाद रहित लोकतंत्र हित
- राष्ट्रगान पूरा सुना सकते हैं
- पान मसाला थूककर धरती मां पर संक्रमण चित्रकारी नहीं करते
- ईमानदारी ऐसी की सांस लेने के लिए पौधे लगाएं
- क्षेत्र में मच्छर न पनपने दें
नवीन दीक्षित ने इस तरह की कई शर्तें रखी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने और अपने बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं की फिक्र है और उनका ये पोस्टर प्रत्याशियों की क्षमता और शिक्षा की परख के लिए है, जिससे वो अपने नेता का सही चुनाव कर सकें. जहां एक तरफ वोटरों को लुभाने के लिए दावेदार अलग-अलग प्रलोभन देते हैं तो वहीं क्षेत्र में ऐसी पहल प्रत्याशियों के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं है. अब देखना है कि क्या प्रत्याशी मतदाताओं की इस परीक्षा को पास कर अपना राजनीतिक भविष्य सवारेंगे या फिर मतदाताओं की परीक्षा में फेल साबित होंगे.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख आई सामने, जानें- कब होगी स्थापना