UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य के नए दावे से अखिलेश यादव के उड़ जाएंगे होश! निकाय और लोकसभा चुनाव पर असर
UP Nikay Chunav 2023: केशव मौर्य ने कहा कि सपा का मतलब अब सफा है. अखिलेश यादव जो अनुसूचित जाति के लिए प्रेम दिखा रहे हैं, अगर यही प्रेम वो सत्ता में रहते हुए दिखाते तो ज्यादा अच्छा होता.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर बीजेपी (BJP) एक्टिव हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) रविवार को मेरठ (Meerut) पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद डिप्टी सीएम ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों से बात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने दावा किया कि इस बार प्रदेश की सभी 17 निगमों में कमल का फूल खिलगा, साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2023) में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए यह दंगा मुक्त प्रदेश है. जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां दंगा नहीं होता है. गैर भाजपा शासित प्रदेशों में दंगे की घटनाएं होती है, क्योंकि वहां की सरकारें इन घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं है. केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा का मतलब अब सफा है. उन्होंने कहा अखिलेश यादव जो अनुसूचित जाति के लिए दिखा रहे हैं, अगर यही प्रेम वह सत्ता में रहते हुए दिखाते तो ज्यादा अच्छा होता.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब जनता सपा की साइकिल का पंचर लगाने के मूड में नहीं है, उन्होंने कहा कि देश के इतिहास को छुपाया गया है, जिसके चलते अब 12वीं में सच को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
आवारा पशुओं के मुद्दे पर सरकार गंभीर
केशव मौर्य ने आवारा पशुओं के मुद्दे को भी गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर सरकार गंभीर है. इसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि खेतों में आवारा पशु ना घुस पाए. हाल के दिनों में मेरठ में घटी कुछ आपराधिक घटनाओं पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके लिए व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, आपराधिक घटनाओं को खोलने में जो भी अफसर नाकाम रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: उमेश पाल मर्डर में बड़ा खुलासा, अतीक अहमद के बहनोई से गले मिलते दिखा मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम