UP Nikay Chunav 2023: नतीजों से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य ने किया जीत का दावा, आंकड़ों के साथ बताया समीकरण
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने नतीजों को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चार मई को हुआ. राज्य के नौ मंडलों के 37 जिलों में गुरुवार वोटिंग हुई है. अब दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य में 11 मई को वोटिंग होगी. लेकिन इससे पहले ही राज्य में सियासी दल अपनी जीत को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे हैं. ऐसा ही एक दावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने किया है.
डिप्टी सीएम ने अपने दावे के साथ ही आंकड़े भी बताएं है. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान 85 और 15 की चर्चा से अलग एक आंकड़ा बताया है. डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से दावा करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "100 में 75 हमारा है, 25 में बंटवारा है और बँटवारे में भी हमारा है." अब अगर केशव प्रसाद मौर्य के दावे के अनुसार देखा समीकरण को समझा जाए तो बीजेपी निकाय चुनाव में तीन चौथाई से ज्यादा सीट जीतेगी.
कितने फीसदी हुई वोटिंग?
निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान गुरुवार को हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने देर शाम बताया कि पहले चरण के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. इस दौरान 52 फीसदी मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक लखनऊ में 38.62 फीसदी, वाराणसी में 40.58 प्रतिशत, आगरा में 40.32 फीसदीी, गोरखपुर में 42.43 प्रतिशत और प्रयागराज में 33.61 फीसदी वोट पड़े हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा वोट महाराजगंज (66.48) में पड़े जिसके बाद शामली (65.02), कुशीनगर (64.11) और अमरोहा (63.41) का स्थान रहा. साल 2017 के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 52.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 2017 में तीन चरणों में मतदान हुआ था और कुल मतदान प्रतिशत 53 था. अधिकांश जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से हिंसा, पथराव और हंगामे की खबरें आईं.