Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 17 अप्रैल को नगर निकाय के अंतिम दिन के नामांकन में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना अपना नामांकन कराया. सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन नगर पालिका लखीमपुर अध्यक्ष पद के लिए कराया. समाजवादी पार्टी से रमा बाजपेई, भारतीय जनता पार्टी से पुष्पा सिंह, कांग्रेस से लता बाजपेई और बसपा से मंजू मिश्रा ने नामांकन कराया. बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने अपना पर्चा दाखिल किया. साथ ही इरा ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 


सभी प्रत्याशी जीत के प्रति आश्वस्त है और अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने कहा कि नगर में विकास की गंगा बहा देंगे और महिलाओं के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा. वहीं शहर में आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी. जल, सड़क, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा ने बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रमा बाजपेई ने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा और नगर की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. 


'हम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरकर जीत हासिल करेंगे'
निर्दलीय प्रत्याशी इरा श्रीवास्तव ने कहा कि मैं तीन बार बीजेपी जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष भी रही हूं, लेकिन बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरकर जीत हासिल करेंगे और नगर में विकास की गंगा बहाएंगे. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रमा बाजपेई ने भी जीत का दावा किया और कहा कि महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही शहर की नाली, सड़कें, बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और शहर को चमकायेगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा ने जीत का दापवा किया.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बसपा ने 10 मेयर प्रत्याशी किए घोषित, अतीक अहमद की पत्नी की जगह इन्हें टिकट