Gonda News: गोंडा (Gonda) में नगर निकाय चुनाव को लेकर 4 मई को मतदान होना है. इसके साथ ही जिले में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायत पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो वहीं गोंडा नगर पालिका में बीजेपी से पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी की बहू लक्ष्मी रायचंदानी ने नामांकन किया. समाजवादी पार्टी से उजमा राशिद ने नामांकन कर जनता के कई मुद्दों को लेकर जाने की बात कही तो वहीं कांग्रेस पार्टी से रुखसाना ने भी नामांकन कर दिया है.


गोंडा नगर पालिका के बीजेपी टिकट की दावेदारी कर रहे निर्मल श्रीवास्तव की पत्नी संध्या श्रीवास्तव ने भी निर्दलीय नामांकन किया है क्योंकि बीजेपी के हाईकमान ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया. गोंडा नगर पालिका में बीजेपी से टिकट की दावेदारी करने की लंबी लिस्ट थी लेकिन पार्टी हाईकमान ने पूर्व बीजेपी विधायक की बहू लक्ष्मी रायचंदानी पर भरोसा जताया है तो वहीं टिकट की दावेदारी कर रहे कुछ लोग निराश भी हैं. 


दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी रूपेश श्रीवास्तव की पत्नी संध्या श्रीवास्तव मैदान में आकर चुनावी समीकरण बदलने में लगी हुई है. अगर आने वाले दिनों में बीजेपी के पदाधिकारी या संगठन में कोई सामंजस्य नहीं बना तो गोंडा नगरपालिका की सीट का चुनावी समीकरण बदल सकता है. फिलहाल नामांकन करने के बाद लक्ष्मी रायचंदानी के पति राजेश चांदनी ने जीत का दावा किया है कि मौजूदा चेयरमैन ने कोई काम नहीं किया है और हम गोंडा के रहने वाले हैं.


मौजूदा चैयरमेन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
लक्ष्मी रायचंदानी ने नामांकन करने के बाद कहा कि हम शहर का विकास करेंगे. शहर में जलभराव की समस्या है, जाम की समस्या रहती है, महिलाओं के विकास के लिए भी खास ख्याल रखा जाएगा. मतदाताओं से मेरी यही अपील है कि वह हम को आशीर्वाद दें. लक्ष्मी रायचंदानी के पति ने मौजूदा चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल मौजूदा चेयरमैन समाजवादी पार्टी का कार्यकाल सबसे भ्रष्ट कार्यकाल था और रोडमैप का सवाल है तो मैंने इसी मिट्टी में जन्म लिया है. हमको क्या विकास करना है यह भली भांति मालूम है, यहां पर रोड जाम के साथ पार्किंग की समस्या है और साफ सफाई की समस्या है. यहां पर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड नहीं है.


नगर पालिका और सात नगर पंचायत में गोंडा नगर पालिका सबसे हाईटेक नगरपालिका है क्योंकि यह गोंडा का मुख्यालय है और इस नगरपालिका में समाजवादी पार्टी से उजमा राशिद 2017 के नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन रह चुकी है. समाजवादी पार्टी ने इस बार फिर से भरोसा जताया है हालांकि इनके पिता कमरुद्दीन का बीते दिनों इंतकाल हो गया है तो फिलहाल उनकी कमी कहीं ना कहीं इनको खल रही है और सपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाने की बात कही है क्योंकि बजट का रोना रोते हुए इनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान कुछ काम नहीं हो पाया, उसको आगामी कार्यकाल में पूरा किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:-


Guddu Muslim: इस जगह छुपा है शातिर 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम! दबोचने के लिए पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम