UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी की सेंधमारी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'परिवार बढ़ रहा है'
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने लखनऊ में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. कांग्रेस के शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ दक्षिण के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने अपने समर्थकों साथ बीजेपी का दामन थाम लिया.
UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी एक तरफ जहां निकाय चुनाव को लेकर अपने कील कांटे दुरुस्त कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अन्य दलों में सेंधमारी में भी लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने गुरुवार को कांग्रेस और सपा में सेंधमारी की. बीजेपी ने लखनऊ में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. कांग्रेस के शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ दक्षिण के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने अपने समर्थकों साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके साथ दक्षिण क्षेत्र के नगर निगम चुनाव के प्रभारी रणवीर सिंह कल्सी भी बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा सपा के निवर्तमान पार्षद और मौजूद नगर पंचायत सदस्य भी बीजेपी में शामिल हुए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन्हें पार्टी जॉइन कराई.
दिलप्रीत सिंह का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस को इसलिए बड़ा झटका है क्योंकि वह पार्टी की शहर कांग्रेस कमेटी के लखनऊ दक्षिण के अध्यक्ष थे. उनके क्षेत्र में 3 विधानसभा और 50 नगर निगम के वार्ड आते हैं. ऐसे में कहीं न कहीं अचानक दिलप्रीत के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को नुकसान होगा. दूसरा दिलप्रीत के साथ ही इस क्षेत्र के चुनाव प्रभारी रणवीर सिंह भी बीजेपी में आ गए. दिलप्रीत ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से कांग्रेस में टिकट पर ब्रजेश पाठक के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था. हालांकि इसमे दिलप्रीत को हार का सामना करना पड़ा. और आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में ही बीजेपीई हो गए.
दिलप्रीत सिंह ने कहा कांग्रेस में हम जैसे कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं जा रहा. हम 15 साल से उस पार्टी के कैडर रहे लेकिन आज ऐसा दौर चल रहा है कि जो हमारा जमीनी कार्यकरता है जैसे बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष उसी की बात नहीं सुनी जा रही. लेकिन बीजेपी मैं ऐसा नहीं है, वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बूथ अध्यक्ष से सीधे बात करता है. निकाय चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी के न आने पर दिलप्रीत ने कहा की उनकी प्राथमिकता कुछ और हो सकती लेकिन मेरी प्राथमिकता लखनऊ मेरा घर है, उत्तर प्रदेश है. उनकी प्राथमिकता शायद कर्नाटक है. जिस तरह बीजेपी चुनाव को सीरियसली लेती, जब तक कांग्रेस नहीं लेगी तब तक कुछ नहीं होने वाला.
इसके साथ ही लखनऊ से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी संगीता जायसवाल को लेकर भी दिलप्रीत सिंह ने कहा कांग्रेस में भी कार्यकर्ता थे, उनसे पूछा जाना चाहिए था. कार्यकर्ता को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी. लेकिन किसी और को पार्टी में लाकर महापौर प्रत्याशी बना दिया लखनऊ से. इससे बहुत सारे लोग नाराज हैं. यह ऐसे निर्णय है जब पार्टी को कार्यकर्ताओं की जरूरत तब बाहरी लोगों पर दांव लगा रहे. रणवीर सिंह कल्सी ने कहा की कांग्रेस में आज आयातित लोगों के नाम पर काम हो रहा है. सीनियर लीडर की बात को सुना नहीं जा रहा. सीनियर लीडरशिप से मिलने के लिए, अपनी बात पहुंचाने के लिए काफी प्रयत्न करना पड़ता है. उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं.
वहीं न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड से सपा के निवर्तमान पार्षद तारा चंद्र रावत ने भी आज बीजेपी का दामन थामा. तारा चंद्र रावत दो बार पार्षद रहे लेकिन इस बार सपा से टिकट नही मिला तो अब बीजेपी जॉइन कर ली है. तारा चंद्र ने कहा कि वो चुनाव नही लड़ रहे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी को जिताने में लगेंगे. तारा चंद्र के साथ उनकी पत्नी पालक रावत जो सरोजिनी नगर से सपा की जिला पंचायत सदस्य हैं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
विपक्षी दलों में सेंधमारी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लगातार बीजेपी का परिवार बढ़ रहा है. लोगों का भरोसा बीजेपी पर बढ़ रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति, जो गरीब कल्याण की योजनाएं जन-जन तक पहुंची है उसका असर है. आज बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने बीजेपी को ज्वाइन किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार में न जाने पर ब्रजेश पाठक ने कहा की समाजवादी पार्टी डिरेल्ड हो चुकी है. उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. समाजवादी पार्टी कभी सीरियस नहीं रही प्रदेश के लिए. अल्पसंख्यकों को टिकट देने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने जीत के आधार पर बेहतर से बेहतर उम्मीदवार दिए हैं. चेयरमैन पद पर अल्पसंख्यक समाज का व्यक्ति निर्विरोध जीता है. हमने सभी समाज के लोगों को टिकट दिए हैं.
UP Nikay Chunav 2023: सपा के गढ़ को ढहाने में जुटी बीजेपी, निकाय चुनाव के लिए बनाई ये खास रणनीति