Colonelganj Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो दिन बाद नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां नुक्कड़ सभा कर एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलने में लगी हुई हैं. वहीं कर्नलगंज नगर पालिका पर बीते कई सालों से समाजवादी पार्टी का कब्जा है और इस बार रजिया खातून फिर से मैदान में हैं. इधर बीजेपी से रामलीला मैदान में है और बीजेपी विधायक अजय सिंह उनके पक्ष में वोट मांग कर अपील कर रहे हैं. वहीं निवर्तमान चेयरमैन पर भी निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्हीं की गलती से विकास का रुका हुआ है मैंने उनकी सारी जांच करवाई है. हर नाली खड़ंजा में भ्रष्टाचार हुआ है शासन का पत्र भी आया हुआ है लेकिन बीजेपी मर्यादा नहीं भूलती है. आखिर इनकी गलती को कब तक माफ किया जाए, क


वहीं बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कर्नलगंज के नगर पालिका चेयरमैन पद के सपा उम्मीदवार रजिया खातून के पति शमीम अच्छन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कर्नलगंज में विकास का रुका हुआ है वो वर्तमान चेयरमैन की गलती है. मैं विधायक बनने के बाद सबसे पहले चेयरमैन की जांच करवाई कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां पर वह फंस नहीं रहे हो. लेकिन हमारे समाज में एक सभ्यता है चाहे हिंदू हो चाहे मुस्लिम हों. शमीम अच्छन की पत्नी जो चेयरमैन हैं उन्होंने इतने घोटाले किए कि कोई सड़क नाली ऐसे नहीं बची जिससे पैसा ना निकाला गया हो. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि सभी का प्रमाण हमारे पास है. शासन द्वारा पत्र जारी कर एफआईआर दर्ज हो करके जेल जाने की कार्रवाई हमारे पास रखी है लेकिन मैं इतना अमर्यादित नहीं हूं कि मैं मर्यादा भूल जाऊं. मैंने इस पर कोई विचार नहीं किया क्योंकि उनकी पत्नी चेयरमैन हैं.


वहीं बीजेपी के समर्थन में मौलाना तनवीर भी आ गए हैं. मौलाना भी निवर्तमान चेयरमैन पर निशाना साधे हैं उनका कहना है कि कर्नलगंज में सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वोट मांग रहे हैं और एक प्रत्याशी है जो केवल माफी मांग रहा है. जो सब से माफी मांग रहा है और सभी कैंडिडेट अपने वोटो की मांग कर रहे हैं उनका पूरा परिवार भी माफी मांगने लगा है. इसी बात से पता चलता है कि उन्होंने गलत किया है. वह दावा करते हैं 3500 वोट हमारी ज्यादा हैं, अगर इनके वोट ज्यादा है तो यह तो बैठे-बैठे जीत जाते. इन्होंने गलतियां की है इसलिए माफी मांगने का काम कर रहे है.


UP Nikay Chunav 2023: 'गरीबों को रौंदने का काम करते है', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना