BSP Nagar Nigam Mayor Candidates: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मयावाती ने बसपा के 7 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बसपा ने दूसरे चरण में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. बसपा ने कानपुर, मेरठ, शाहजहांपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बरेली के मेयर उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. बसपा ने कानपुर से अर्चना निषाद, मेरठ से हसमत अली, शाहजहांपुर से शागुफ्ता अन्जुम, अयोध्या राममूर्ति यादव, गाजियाबाद से निसारा खान, अलीगढ़ से सलमान साहिद और बरेली नगर से यूसुफ खान को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है.
बसपा ने 7 नगर निगम में से 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, सबसे बड़ी बात यह है कि मेरठ में बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेला है. क्योंकि मेरठ में मुस्लिमों की आबादी चार लाख से ज्यादा है और एससी वोटर डेढ़ लाख से ज्यादा हैं. इसलिए बसपा का यह दांव सही भी साबित हो सकता है, सपा ने इस सीट पर विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को टिकट दिया. सपा के मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने की वजह से मुस्लिम काफी नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं अलीगढ़ से बसपा ने इस बार अपना नगर निगम का उम्मीदवार बदला है. जहां पिछली बार बसपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी लेकिन बसपा ने इस बार उम्मीदवार बदलकर सभी को चौंका दिया है.
यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी होंगे. इस चुनाव के लिए 17 नगर निगम, 199 नगरपालिका और 544 नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. इस चुनाव के लिए 43231827 वोटर्स हैं जिनमें से 22983728 पुरुष वोटर्स हैं और 20248099 महिला वोटर्स हैं. वहीं सपा और बीजेपी ने भी नगर निगम चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सपा-रालोद के साथ मिलकर निकाय चुनाव लड़ रही है.