UP Nikay Chunav 2023: गोंडा में योगी के मंत्री अनिल राजभर बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो...
UP Nagar Nikay Chunav 2023: मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि गोंडा के विकास का डिब्बा ट्रिपल इंजन जोड़ने के लिए गोंडा की जनता ने संकल्प ले लिया है. उन्होंने कहा कि गोंडा में हर हाल में बीजेपी की विजय होगी.
UP Nikay Chunav 2023 Date: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) रविवार को एक दिवसीय गोंडा (Gonda) दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) की ओर से गांधी पार्क टाउन हॉल में मतदाता प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि गोंडा के विकास का डिब्बा अब ट्रिपल इंजन जोड़ने के लिए गोंडा की जनता ने संकल्प ले लिया है.
इस अवसर पर मंत्री ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी के समर्थन में प्रबुद्ध नागरिकों ने समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर दल के लोग इस वक्त बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. मंत्री ने दावा किया कि गोंडा में हर हाल में बीजेपी की विजय होगी. इसके बाद मंत्री ने एक रैली में भी भाग लिया. यह रैली नगर में निकाली गई. इस दौरान भाजपा को मतदान करने की अपील की गई है.
'अब एक भी अपराधी गुनाह कर बच नहीं सकता'
वहीं, प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अब एक भी अपराधी गुनाह करके बच नहीं सकता. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर साजिश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम साजिश को सफल नहीं होने देंगे. हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर दृढ़ संकल्पित हैं.
योगी के मिट्टी में मिलाने वाले बयान का किया बचाव
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि विपक्ष कह रहा है कि कानून की हत्या हुई है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह की बात कर रहा है. ऊलजलूल की बात कहने का विपक्ष का फैशन बन गया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सदन में मिट्टी में मिलाने वाले के भाषण को अखिलेश यादव की ओर से गैर जिम्मेदार भाषा बताने के सवाल पर मंत्री ने कहा अब भाषा हमें सपा से सीखना पड़े, इससे बड़ा दुर्भाग्य हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव टि्वटर से बाहर आए, अन्यथा जो कुछ बची-खुची सपा है, वह भी समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सपा प्रत्याशी के BJP में शामिल होने पर भड़के अखिलेश यादव, जानिए क्या किया दावा?