UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर आरक्षण (Reservation) की अंतिम सूची जारी हो गई है. जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां और भी तेज कर दी है. बीजेपी (BJP) का दावा है कि इस बार निकाय चुनाव में भी बड़े अंतर से पार्टी जीत दर्ज करेगी. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर एबीपी गंगा ने खेल मंत्री गिरीश यादव (Girish Yadav) से बात की.
यूपी के मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जो लिस्ट जारी की गई है उस पर छह अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थीं, जिन आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा, जिसके बाद चुनाव की तैयारियां की जाएंगी, किसी भी समय निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.
निकाय चुनाव को लेकर किया दावा
गिरीश यादव ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. बीजेपी संगठन आधारित और कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है. बीजेपी के कार्यकर्ता हर समय चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. हमारी बूथ समितियों और पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियां गठित हैं. नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव में हमारी तैयारी है. हम हर समय तैयार हैं किसी भी समय चुनाव हो जाए हम तैयार हैं.
खेल मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दलों की स्थिति ऐसी है कि कहीं परिवारवाद है, कोई जातिवाद से घिरा है. हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हमारी जो तैयारी है उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी का पूरा परचम लहराएगी.
खेल मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दलों की स्थिति ऐसी है कि कहीं परिवारवाद है, कोई जातिवाद से घिरा है. हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हमारी जो तैयारी है उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी का पूरा परचम लहराएगी.
अखिलेश यादव के हमलों पर दिया जवाब
अखिलेश यादव द्वारा अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर गिरीश यादव ने कहा कि बीजेपी की योगी सरकार ने जो माफिया गुंडा अपराधी थे, जो समाज में अस्थिरता पैदा करते थे. कानून को अपने हाथ में लेने कोशिश करते थे उनके खिलाफ हमारी सरकार ने कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा आम नागरिक के जीवन में जो व्यवधान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सपा नेता द्वारा हनुमान जी को लेकर कई गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि ये हिंदू भावनाओं की आस्था से जुड़ा हुआ विषय है और सारे हिंदू हनुमान जयंती मनाते हैं. लोगों की आस्था है, आस्था से जुड़े विषय पर किसी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी करना ठीक नहीं है. जनता उन्हें खुद माफ नहीं करेगी.
अखिलेश यादव द्वारा अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर गिरीश यादव ने कहा कि बीजेपी की योगी सरकार ने जो माफिया गुंडा अपराधी थे, जो समाज में अस्थिरता पैदा करते थे. कानून को अपने हाथ में लेने कोशिश करते थे उनके खिलाफ हमारी सरकार ने कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा आम नागरिक के जीवन में जो व्यवधान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सपा नेता द्वारा हनुमान जी को लेकर कई गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि ये हिंदू भावनाओं की आस्था से जुड़ा हुआ विषय है और सारे हिंदू हनुमान जयंती मनाते हैं. लोगों की आस्था है, आस्था से जुड़े विषय पर किसी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी करना ठीक नहीं है. जनता उन्हें खुद माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी का पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़ा दावा, अखिलेश यादव नहीं, निशाने पर आई ये पार्टी