UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए राज्य में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) में बागी नेताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दिनों बीजेपी में रईस शुक्ला (Rais Shukla) के शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद प्रयागराज (Prayagraj) में पार्टी के अंदर नाराज नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही थी.


बीजेपी ने सोमवार को पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे नेताओं और निर्दलीयों को समर्थन देने वालों पर एक्शन लिया. पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 26 नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई की है. पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 26 नेताओं को छह साल के लिए बीजेपी से निकाला गया. इनमें से कई निवर्तमान पार्षद हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के कई करीबियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.


UP Nikay Chunav 2023: 17 में से 11 मुस्लिम मेयर प्रत्याशी बनाकर मायावती ने कर दिया बड़ा खेल? सर्वे के आंकड़े देख चौंक जायेंगे आप


इनपर हुआ एक्शन
बीजेपी ने सोमवार को करीब 35 नेताओं पर एक्शन लिया है. अब सूत्रों की मानें तो मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के कुछ और समर्थकों पर भीज गाज गिर सकती है. हालांकि पार्टी से निवर्तमान पार्षद अखिलेश सिंह, कुसुम लता और राजेश कुशवाहा समेत कई लोगों को निष्कासित किया गया. हालांकि बीते दिनों के दौरान नंद गोपाल गुप्ता नंदी की नाराजगी काफी चर्चा में रही है.


तब मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा था, "बीजेपी की रीति-नीति और पार्टी की लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से सर्वथा प्रतिकूल है. लेकिन लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं." इससे पहले उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट बीजेपी ने काट दिया था. बता दें कि अभिलाषा गुप्ता अभी प्रयागराज की मेयर हैं.