UP Nikay Chunav 2023: योगी के मंत्री नंदी की नाराजगी पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की दो टूक, जानें क्या बोले बीजेपी नेता
Ayodhya Nikay Chunav: अयोध्या में निवर्तमान मेयर ऋषिकेश उपाध्याय की जगह बीजेपी ने इस बार गिरीशपति त्रिपाठी को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं सोमवार को गिरीशपति त्रिपाठी ने अपना नामांकन भरा.
Ayodhya Nikay Chunav 2023: यूपी के कृषि मंत्री और अयोध्या के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में एक नामांकन सभा के बाद नंद गोपाल नंदी की नाराजगी पर ABP गंगा के सवाल के जवाब में साफ कहा कि संगठन ने स्पष्ट रूप से पहले ही बता दिया था कि सांसद और विधायक के परिवार के लोगों को टिकट नहीं मिलेगा और इस बारे में स्पष्ट नीति बनाई गई है.
अयोध्या में निवर्तमान मेयर ऋषिकेश उपाध्याय पर भरोसा न जताते हुए भाजपा ने इस बार गिरीशपति त्रिपाठी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. उनके नामांकन के बाद एक सभा में पहुंचे कृषि मंत्री शाही ने कहा कि किसी का टिकट नहीं बदला गया है पार्टी ने जिसको उचित समझा उसे टिकट दिया है. वहीं यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत अन्य कई लोगों की नाराजगी से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगठन में पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि विधायक या सांसद के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा इस बारे में पार्टी में स्पष्ट नीति है.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- जिसे टिकट दिया वह शिरोधार्य
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिसको उचित समझा उसको यहां से टिकट दिया है. कहीं टिकट बदला नहीं है जिसको टिकट दिया वह शिरोधार्य है. ये पूछे जाने पर कि जिस तरह नंद गोपाल नंदी और लोग नाराज हैं, क्या संगठन में किसी तरह यह सवाल पूरा होने से पहले ही मंत्री शाही ने कहा कि यह भी संगठन ने बता दिया था कि जो विधायक सांसद हैं उनके परिवार के लोगों को टिकट नहीं मिलेगा. पार्टी ने इस बारे में स्पष्ट नीति बना रखी है.
प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी बोले- यह सौभाग्य की अनुभूति
नामांकन के बाद बीजेपी के मेयर पद प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि यह सौभाग्य की अनुभूति है कि मैं जिसकी आराधना करता हूं ,वह जब गर्भ ग्रह में पधारेंगे तो हमें इस अवसर का साक्षी बनने का मौका मिलेगा और यह उन्हीं की कृपा है जिसके कारण हमें यह मौका मिला. इसके पहले भी मैं कई अवसरों का साक्षी रहा हूं आपको जानकारी है. उसी का परिणाम है कि भगवान ने हमें मौका दिया.
ये भी पढ़ें : -UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में सपा के सामने सबसे बड़ी मुसीबत हैं 'बागी', जानें क्यों बने ऐसे हालात?