UP Nikay Chunav 2023: सांसद अफजाल अंसारी के गढ़ में बसपा के इस कदम ने विरोधियों को किया हैरान, जानें क्या कहते हैं पार्टी नेता?
UP Nikay Chunav 2023: गाजीपुर से बसपा द्वारा अपना उम्मीदवार न उतारे जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. कइी लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों बसपा ने ये कदम उठाया.
UP Nikay Chunav 2023 Date: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बंधुओं का गृहनगर भी है. ऐसे में यहां की नगर पालिका परिषद पर लगातार इनका कब्जा रहा है. सिर्फ 1995 में एक बार भाजपा (BJP) का कमल खिल पाया है, इसके बाद से अब तक यहां अंसारी बंधुओं के करीबी ही छाए रहे हैं. गाजीपुर से अफजाल अंसारी (Afzal Anasri) बसपा से सांसद हैं, लेकिन उनके गृह नगर में इस बार बसपा (BSP) ने अपना प्रत्याशी ही नहीं दिया. हैरानी की बात ये हैं कि बसपा सांसद होने की वजह से इस सीट पर जीत भी तय थी.
गाजीपुर से बसपा द्वारा अपना उम्मीदवार न उतारे जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. कइी लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों बसपा ने ये कदम उठाया. इस मामले पर जब एबीपी गंगा की टीम ने बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा से ही पार्टी को दरकिनार कर अपने फायदे के लिए काम करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार अविनाश प्रधान ने भी इस पर हैरानी जताई और बसपा के फैसले के पीछे ऐसी ही कुछ वजहें बताईं.
जाने क्या कहते हैं बसपा के पदाधिकारी?
इस मामले पर जब बसपा पदाधिकारियों और नामांकन के लिए इच्छुक प्रत्याशियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अपनी अलग-अलग राय रखी. लालजी यादव जो बसपा से अपनी पूरी तैयारी किए हुए थे उनका कहना था कि जब पहली बार नगर निकाय चुनाव की घोषणा हुई थी तो उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन जब कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई तो उन्हें कुछ पारिवारिक परेशानी थी, जिसको लेकर उन्होंने पार्टी को समय से पहले ही जानकारी दे दी थी. वहीं तहसील के महासचिव अलगू कुशवाहा ने बताया कि लालजी यादव के द्वारा समर्थन जारी करने के बाद कई प्रत्याशी सामने आए थे लेकिन सिंबल मिलने में कुछ देर थी इसलिए प्रत्याशी बिना सिंबल के नामांकन नहीं किए.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पुलिस कस्टडी में खुद पर हमला कराने की रची थी साजिश!