Etawah Nagar Nikay Chunav 2023: इटावा नेताजी मुलायम सिंह यादव का गृह जनपद है जिसको निकाय चुनाव में सपा का गढ़ और मजबूत किला माना जाता रहा है. सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने निकाय चुनाव में हमेशा मुश्किलें खड़ी होती रही है लेकिन इस निकाय चुनाव में इटावा में जहां 3 नगर पालिका परिषद एवं 3 ही नगर पंचायत की सीट आती है. वहां इस बार सपा के सामने उनके ही अपने बागी प्रत्याशी आ गए है जिनके वजह से इस बार मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है.


निकाय चुनाव में इटावा की तीन नगर पालिका परिषद सीट है जिसमें इटावा नगर पालिका परिषद जसवंत नगर नगर पालिका परिषद एवं भरथना नगर पालिका परिषद आता है. इसके साथ ही तीन नगर पंचायत जिसमें इकदिल नगर पंचायत लखना नगर पंचायत एवं बकेवर नगर पंचायत आती है.


बात की जाए शहर के सीट की जहां पर इटावा नगर पालिका परिषद में चुनाव त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. इटावा नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी ने एन वक्त पर शिवपाल सिंह यादव के करीबी इदरीस अंसारी की बहू गुलनाज का टिकट काटकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेहद खास माने जाने वाले पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जिसके बाद नाराज होकर इदरीस अंसारी जो कि मुस्लिम समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम कर अपनी बहू गुलनाज को चुनाव मैदान में उतार दिया.


इदरीस अंसारी के पाला बदल लेने से कहीं ना कहीं शहर का मुस्लिम वोटर बटता नजर आ रहा है जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलता दिखाई दे रहा है. अभी तक इटावा नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी चेयरमैन चुनकर नहीं आया है. इटावा नगर पालिका परिषद मैं समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुस्लिम चेहरे को ही अपना प्रत्याशी बनाया और वही मुस्लिम चेहरा यहां से चुनाव जीतकर आता रहा है. लेकिन इस बार गुलनाज का टिकट कटने से मुस्लिम समुदाय में बेहद नाराजगी दिखाई दे रही है. जिसको लेकर इदरीस अंसारी का कहना है कि हमारे समाज का जो अपमान समाजवादी पार्टी ने किया है उसका बदला समाजवादी पार्टी को हरा कर दिया जाएगा. इदरीस अंसारी का तो यहां तक कहना है कि इस निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी कहीं खड़ी दिखाई ही नहीं दे रही है उनकी सीधी टक्कर केवल भारतीय जनता पार्टी से है.


वहीं भरथना नगर पालिका परिषद की सीट पर समाजवादी पार्टी के अजय यादव का मुकाबला समाजवादी पार्टी की बागी प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता से होता दिखाई दे रहा है ऐसे में यहां भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होती दिखाई दे रही है. लखना नगर पंचायत से भी समाजवादी पार्टी के बागी प्रत्याशी सतीश वर्मा ने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप तिवारी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. यही कुछ हाल बकेवर नगर पंचायत का भी नजर आ रहा है जहां पर समाजवादी पार्टी की रेशमा देवी के मुकाबले समाजवादी पार्टी के ही बागी अरब उल्ला और बल्ले चुनाव मैदान में उतर गए हैं.


जनता साइकिल के नाम पर देगी वोट 


इस बारे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव का कहना है कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है वह बागी होकर चुनाव में उतर जाते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है जनता समाजवादी पार्टी एवं साइकिल के नाम पर वोट करने जा रही है. सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी तीनों नगर पालिका परिषद एवं तीनों नगर पंचायत की सीटें बड़ी आसानी से जीतने जा रही है. निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक समीकरण एवं कार्यकर्ताओं की ताकत पर टिकट वितरण किया है. हम सभी सीटों पर पूरी तरह से लड़ाई में है और देश यही चुनाव जीतकर आएंगे.


सपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी 


इसके साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के बागी उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उसका नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ेगा हमारा मूल वोटर हमारे साथ हैं इसलिए हमारी स्थिति सभी जगह मजबूत है.


UP Nikay Chunav 2023: कानपुर में सपा को फंसाने के लिए बीजेपी का नया दांव! डमी कैंडिडेट को लेकर मचा घमासान