UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की काउंटिंग पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. सुबह 8 बजे से मतों की गिनती जारी है और इसी के साथ अब नतीजे आने भी शुरू हो चुके हैं. अब तक कई वार्ड्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. चलिए जानते हैं किस वार्ड में किस पार्टी के प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा सजा है.


यूपी निकाय चुनाव में किस वार्ड में किस पार्टी के प्रत्याशी की हुई जीत



  • अयोध्या नगर निगम के अश्वनी पुरम वार्ड से समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. यहां सपा के जगत नारायण यादव 60 वोट से पार्षद पद पर जीते हैं

  • आगरा वार्ड 16 से बीएसपी की रजनी देवी ने जीत दर्ज की है.

  • सोनभद्र नगर पंचायत घोरावल वार्ड 6 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को जीत मिली है.

  • अयोध्या नगर निगम के कल्याण सिंह वार्ड से रालोद प्रत्याशी सूर्या विजयी रहे हैं.

  • सहारनपुर नगरपालिका छुटमलपुर वार्ड 6 से सभासद निर्दलीय पार्थिक धीमान जीते हैं

  • अयोध्या नगर निगम के पाटेश्वरी वार्ड से निर्दल अजय पांडे पार्षद पद पर जीते

  • अयोध्या में अभिराम दास वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार सुल्तान जीते हैं.

  • सहारनपुर के नकुड नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय उम्मीदवार दिलशाद कुरैशी ने जीत दर्ज की. उन्हें 340 वोट मिले.

  • बरेली वार्ड 72 से बीजेपी के  मुकेश सिंघल को 1412 वोटों से जीत मिल है. उन्होंने यहां सपा को हराया है.

  • बस्ती के हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी की जीत हुई है


दो चरणों में हुआ था मतदान
नगर निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के पांच हजार तीन सौ सत्ताइस सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचालयों के 7 हजार 178 सदस्य़ों के पदों के लिए चुनाव होना था. इनमें 17 महापौरों, 1401 पार्षदों के लिए वोटिंग के जरिए मतदान हुआ था. वहीं 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए थे.  राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था. शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है.


ये भी पढ़ें: -UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP को बढ़त, मेरठ में मेयर पद पर सपा आगे


निकाय चुनाव के नतीजों के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp  


नगर निगम मेयर के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-nigam-mayors-list  


नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-panchayat-adhyaksh-winners  


नगर पालिका परिषद के लिए-  https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/nagar-palika-parishad-winners-list  


वार्ड के नतीजों के लिए- https://www.abplive.com/elections/up-nagar-nikay-chunav/amp/up-ward-wise-winners