UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव पर योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा दावा, ट्रिपल इंजन को लेकर कही ये बात
UP Nikay Chunav 2023 Date: नितिन अग्रवाल ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है. व्यापारी हमेशा भाजपा का साथ देते रहे हैं. बीजेपी निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है. इस बीच यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने कहा कि यूपी में भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. शहरों के इस निकाय चुनाव में भाजपा पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज करेगी. गोरखपुर पहुंचे मंत्री ने कहा कि वे व्यापारियों के बीच प्रभावी मतदाता सम्मेलन में आए हैं. उनको विश्वास है कि व्यापारियों का साथ भाजपा को जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में व्यापारी भाजपा का साथ देते हैं. इस चुनाव में भी भाजपा की बड़ी जीत होगी.
गोरखपुर के साहबगंज किराना मंडी में मंगलवार को भाजपा के प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर व्यापारियों को एकजुट होकर भाजपा का साथ देने और भारी मतों से विजय दिलाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. बैठक में हर व्यापारी के साथ संपर्क कर उन्हें उनके परिवार को भाजपा के विकास कार्यों को देखने के साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी का भी भरोसा जताया गया. इसके साथ ही व्यापारी बंधुओं और उनके घर-घर जाकर जनसंपर्क करने का विश्वास दिलाया.
ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपी के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी को देश का ग्रोथ इंजन कहा जाता है. हमारे देश में यूपी की छवि जिस तरह से बदली है, उसके लिए वे सभी वर्ग को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी, किसान, महिलाओं, बुजुर्गों, नौजवानों के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं. एक करोड़ 60 लाख शौचालय बनाने का काम यूपी में पिछले छह वर्षों में हुआ है. जो एक रिकॉर्ड है. कोई वर्ग अछूता नहीं है. जहां पर योजनाएं नहीं चल रही हैं. उनकी सरकार ने बगैर भेदभाव के किया है.
योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
नितिन अग्रवाल ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है. यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. उनके बिना किसी भी चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करना काफी मुश्किल है. व्यापारी हमेशा भाजपा का साथ देते रहे हैं. लोकसभा विधानसभा और अब शहर के चुनाव में भी व्यापारियों का अच्छा खासा योगदान मिलेगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी बड़ी संख्या में भाजपा के साथ हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि यूपी के सभी शहरों में निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने वाली है.
मंत्री ने कहा कि यहां के व्यापारियों ने भाजपा का साथ देने के लिए पूरा भरोसा जताया है. शहर की जनता भाजपा के विकास कार्यों के बूते शहर की सरकार बनाएगी ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही प्रत्याशी का नाम भी सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: यूपी में अतीक अहमद की एंट्री होते ही बड़ा एक्शन, प्रयागराज में माफिया के ठिकानों पर ED की छापेमारी