UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने लगी है. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को एक साथ तगड़ा झटका दिया है. दोनों पार्टियों के कई नेताओं ने सुभासपा ज्वाइन किया है.


निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने बीएसपी और सपा में बड़ी सेंधमारी की है. सुभासपा में बुधवार को सपा और बीएसपी के कई नेता शामिल हुए हैं. ओम प्रकाश राजभर ने खुद दोनों पार्टियों से आए हुए नेताओं को सुभासपा में शामिल कराया है. सुभासपा ज्वाइन करने वालों में प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर और वाराणसी से आनंद तिवारी समेत कुछ और नेता शामिल हैं.


UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी ने शेयर किया सारस और आरिफ का वीडियो, फिर रखी ये बड़ी मांग


राजभर की मांग
इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए यूपी में शराबबंदी और जातिवार जनगणना करने के अपने पुराने मुद्दों को फिर से दोहराया है. साथ ही राजभर ने महिलाओं के लिए नौकरी में 50 फीसदी आरक्षण की मांग रखी है. वहीं अतीक अहमद के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "वह न्यायालय का मामला जिसका सबको पालन करना चाहिए." जबकि निकाय चुनाव के मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हाउस टैक्स माफ करना, बिजली बिल, साफ सफाई और जलभराव की समस्या का समाधान के अलावा साफ पेयजल की व्यवस्था करना यह सब मुद्दे होंगे."


इससे पहले मंगलवार देर रात को ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है. दोनों के बीच ये मुलाकात लखनऊ में डिप्टी सीएम के आवास पर हुई है. हालांकि मुलाकात की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन इस मुलाकात के बाद राज्य में बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन की अटकलें एक बार फिर से शुरू हो गई है. हालांकि बीते दिनों गठबंधन को लेकर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बात कही थी.