UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का एलान होने के बाद से प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां एक तरफ सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन कर रही है तो वहीं इस लिस्ट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) सबसे आगे निकल गई है, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज मेयर पद (Mayor Candidate) के पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 


ओम प्रकाश राजभर ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सुभासपा के मेयर पद के पांच उम्मदीवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें लखनऊ मेयर सीट के लिए अल्का पांडे को टिकट दिया गया है, प्रयागराज सीट पर महेश प्रजापति, वाराणसी से आनंद तिवारी, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. ओम प्रकाश राजभर ने इस बार अकेले निकाय चुनाव में उतरने का एलान किया है. उन्होंने दावा किया लोग अब सपा से नफरत करने लगे हैं.



सपा-बसपा पर साधा निशाना


एबीपी गंगा से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, उन्होंने अपनी सूची में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. इस दौरान राजभर सपा बसपा पर भी जोरदार हमला बोला. राजभर ने कहा कि सपा को जब चुनाव आता है तब है बाबा साहब और कांशीराम याद आते हैं. चुनाव जीतने के बाद सपा जनेश्वर मिश्र और लोहिया जी को याद करने लगती है. उन्होंने कहा कि इस बार सपा का जीतना मुश्किल है. लोग सपा से नफरत करते हैं. अगर लोग नाराज होते तो अखिलेश उन्हें मना सकते थे लेकिन वो उनसे नफरत करते हैं. 


ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान एक बार फिर से दलित प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव इतना ही कांशीराम की विचारधारा को मानते हैं तो उन्होंने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री दलित होना चाहिए तो फिर मायावती या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम क्यों नहीं बनवाते हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी ने शेयर किया सारस और आरिफ का वीडियो, फिर रखी ये बड़ी मांग