UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, PM मोदी के गढ़ में इस खास सहयोगी ने उतार दिया मेयर उम्मीदवार
UP Nagar Nikay Chunav 2023: अपना दल कमेरावादी ने वाराणसी से मेयर पद के लिए हरीश मिश्रा के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है, इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी है.
Varanasi Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश की खास सहयोगी पल्लवी पटेल की पार्टी ने वाराणसी से मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार का एलान किया है. यूपी निकाय चुनाव के लिए अपना दल कमेरावादी से मेयर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. हरीश मिश्र उर्फ बनारस वाले मिश्रा को अपना दल केमरावादी ने वाराणसी से मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. अपना दल केमरावादी ने हरीश मिश्रा के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है, इस बात की जानकारी जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी है. इससे पहले हरीश मिश्रा शहर उत्तरी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
वाराणसी अपना दल केमरावादी जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल की तरफ से इसके लिए एक लेटर भी जारी हुआ है. जिसमें बताया गया है कि अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष डीसी एल पटेल ने वाराणसी नगर निगम मेयर उम्मीदवार पद के लिए हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी को अपना दल कमेरावादी का प्रत्याशी घोषित किया है.
दरअसल यूपी निकाय चुनाव को लेकर सपा ने अपना दल कमेरावादी से कोई संपर्क नहीं किया है. इसी वजह से अपना दल कमेरावादी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही है. हाल ही में इस मामले को लेकर अपना दल कमेरावादी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर मुद्दों पर समाजवादी पार्टी साथ आती है तो मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बता दें कि अपना दल केमरावादी और समाजवादी पार्टी का यूपी विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन हुआ था. इस गठबंधन के तहत ही पल्लवी पटेल ने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था.
UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ में मायावती ने चला मुस्लिम कार्ड, मेयर पद पर बसपा ने इन्हें दिया टिकट