Moradabad News: लोग नाम कमाने का कोई भी आसान रास्ता मिलने पर उस रास्ते को नहीं छोड़ते हैं. कभी-कभी लोग ऐसे काम को अंजाम देते हैं जिनका जिक्र करना बहुत जरूरी हो जाता है. चुनावी माहौल में मुरादाबाद के परवेज खान नाम के एक शख्स का ऐसा कारनामा सामने आया है जो अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मुरादाबाद के परवेज़ खान लगातार कई सालों से चुनाव की घोषणा होते ही नामांकन कराकर चुनाव लड़ते चले आ रहे हैं. मगर उनके सिर कभी जनप्रतिनिधि का सेहरा नहीं सजा.


तमाम कोशिशों के बाद भी परवेज खान को जीत हासिल नहीं हुई. हर बार वह नए जोश के साथ नामांकन कराकर चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव लड़ते हैं और कभी जीते हुए प्रत्याशी से नंबर 2 या नंबर 3 की पोजीशन पर आकर ठहर जाते हैं. अपने 33 सालों के राजनीतिक करियर में कभी उन्होंने जीत हासिल नहीं की, लेकिन लोगों की तवज्जोह का मरकज जरूर बन गए हैं.


परवेज खान का राजनीतिक करियर 33 साल पुराना
मुरादाबाद के वार्ड 56 के रहने वाले परवेज खान का राजनीतिक जीवन 33 साल का हो चुका है, इन सालों में वो कभी कांग्रेस तो कभी समाजवादी पार्टी, कभी निर्दलीय चुनाव लड़े और हमेशा नंबर दो की पोजीशन पर आकर ठहर गए. मगर यह उनकी क़िस्मत कहिए कि वह कभी इलेक्शन नहीं जीत पाए और इसका उन्हें मलाल भी नहीं है.परवेज़ खान कहते हैं कि मुझे अपने वार्ड के लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. कुछ वजह होती है जिसकी वजह से वह कभी जीत नहीं पाए. मगर इस बार वह पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में है. 


इस बार परवेज खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. परवेज खान अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.उन्हे यकीन है कि इस बार वो पार्षद का चुनाव जीतकर नगर निगम जरूर पहुंचेंगे और अपने वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या का वक्त रहते समाधान कराएंगे.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक की हत्या के बाद अचानक स्विच ऑफ हो गए 3 हजार फोन, कहीं ये वजह तो नहीं?