UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका परिषद बीसलपुर व नगर पालिका परिषद के लिए बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों के पक्ष में कमल के फूल पर वोट देने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा, "आप लोग डबल इंजन की सरकार बना चुके अब ट्रपल इंजन की सरकार बनाएं. मैं यहां कमल खिलाने नहीं विरोधियों की जमानत जब्त कराने आया हूं." मौर्य ने कहा कि बीजेपी की सरकार ऐसी है जो 'सबका साथ, सबका विकास' में यकीन करती है.

  


केशव प्रसाद मौर्य ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव इसलिए जरूरी है जो अपने पीलीभीत को माफियागीरी, गुंडागर्दी से आजाद करने का काम कर रहे हों, जनता की योजनाओं से झोली को भर रहे हो, आने वाले चुनाव में याद रखिए 56 इंच के सीने वाले नरेंद्र मोदी और कमल का फूल बीजेपी की सरकार 2014 में बन गई थी, लेकिन यूपी में साइकिल थी जो लोगों को रौंदने का काम कर रही थी, वो सपा व सैफई परिवार की साइकिल थी, उस साइकिल को जब आपने पंचर किया तो विकास की गंगा पीलीभीत में बहने लगी है. 


बीजेपी के लिए वोट की अपील की


मौर्य ने कहा कि यूपी के सभी जिलों में विकास की गंगा बह रही है कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. बीजेपी सरकार का मतलब है 'सबका साथ, सबका विकास.' हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार के बाद अगर नगर निकाय की सरकार नहीं बन पाई तो हमारे देश-प्रदेश की सरकार का नगर नगर विकास का लक्ष्य अधूरा रह जाएगा, इसीलिए मैं आज आप सब लोगों से यही कहने आया हूं अपने आस पास के विरोधियों को भूल जाइए. वो आपका वोट तो ले सकता है लेकिन आपकी सेवा ईमानदारी से कभी नहीं कर सकता क्योंकि वह कहेगा हमारी तो सरकार ही नहीं है. काम कहां से लाएं. 


डिप्टी सीएम ने कहा, मैं आपकी सरकार के ताले की चाबी सौंपने आया हूं. जितनी जरूरत पड़ेगी उतनी व्यवस्था की जाएगी. नगर पालिका और नगर पंचायतों को इतनी व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी, ये भरोसा दिलाने के लिए मैं पीलीभीत आया हूं. मौर्य ने कहा मैं बीजेपी आस्था अग्रवाल के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि आपसे कर्ज मांगने आया हूं. इस कर्ज को मैं सूत ब्याज के साथ विकास कार्य के रूप में आपको लौटाने का वादा करता हूं. पिछले पालिका चेयरमैन रहे लोगों द्वारा जनता के पैसे व योजनाओं का बंदर बांट कर भ्रष्टाचार करने वालों को बता देना चाहता हूँ कि जनता के पैसे के साथ हुए भ्रष्टाचार की जांच करा कर भ्रष्टाचार का खुलासा करके वसूली भी करने का काम भी बीजेपी सरकार करेगी. 


'कमल खिला तो बहेगी विकास की गंगा'


केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी से मुक्त अपराध से माफिया के मुक्त सुशासन देने वाली पार्टी है. और जब से आपने देश व प्रदेश में माननीय नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाई है तब से एक समीक्षा पीलीभीत में रह गई है. पीलीभीत नगर पालिका कमल खिला दो तो विकास की गंगा बहेगी और बेहतर काम किया जाएगा. 


ये भी पढें- Muzaffarnagar News: योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली बड़ी राहत, सात साल पुराने मामले में हुए बरी?