UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में तीन फीट 8 इंच के प्रवेश चावला चुनाव मैदान में उतरे, इरादे जानकार हो जाएंगे हैरान
UP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रवेश चावला ने सीधे तौर पर कहा कि वो उनकी आवाज बनना चाहते है, जिन्हें लोग अनदेखा और अनसुना करके आगे बढ़ जाते हैं. लोग उन्हें शारीरिक रूप से कमजोर मानकर नजर अंदाज करते हैं.
![UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में तीन फीट 8 इंच के प्रवेश चावला चुनाव मैदान में उतरे, इरादे जानकार हो जाएंगे हैरान UP Nikay Chunav 2023 Pravesh Chawla 3 feet 8 inches candidate in Moradabad Nagar Nigam ward member ANN UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में तीन फीट 8 इंच के प्रवेश चावला चुनाव मैदान में उतरे, इरादे जानकार हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/051cf6d0a43f37a4dc36e5a511ed15271681907414071125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moradabad Nagar Nigam Election: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) में सबसे छोटे कद 3 फीट 8 इंच के प्रत्याशी के रूप में मुरादाबाद के प्रवेश चावला ने अपनी आमद दर्ज कराते हुए कहा है कि मैं उन लोगों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आया हूं, जिन्हें लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं.
दरअसल, प्रवेश चावला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मुरादाबाद नगर निगम वार्ड 21 आजाद नगर से अपना नामांकन कराने पहुंचे तो कलेक्ट्रेट में मौजूद हर व्यक्ति की नजर उन पर ठहर गई, और ठहरे भी क्यों न क्योंकि प्रवेश की हाइट की लोगों को अपनी तरफ खींच रही थी. प्रवेश चावला से जब एबीपी गंगा ने बात की तो उनके हौसले बुलंद थे. उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात कैमरे के सामने रख दी.
प्रवेश चावला ग्रेजुएट हैं और बिजनेस करते हैं
प्रवेश चावला ने सीधे तौर पर कहा कि वो उनकी आवाज बनना चाहते है, जिन्हें लोग अनदेखा और अनसुना करके आगे बढ़ जाते हैं. लोग उन्हें शारीरिक रूप से कमजोर मानकर नजर अंदाज करते हैं, लेकिन वो सभासद का चुनाव जीत कर अपने इलाके और शहर की समस्याओं को उठाकर उनसे निजात दिलाने का पूरा प्रयास करना चाहते हैं. प्रवेश चावला ग्रेजुएट हैं और कोरियर कार्गो का खुद का बिजनेस करते हैं.
Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में सबसे बड़ी कार्रवाई, जानें- किस पर गिरी पहली गाज
निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेश चावला ने कैमरे के सामने अपने कद को लेकर एक और बड़ी बात कही कि कभी भी अपनी अपंगता को आगे न आने दें. ईश्वर ने सबको समान बनाया है, अपने आप को कभी भी कम ने समझें. अपनी सोच ऊंची रखे, अगर ऐसा नहीं करेंगे तो ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी. बता दें कि मुरादाबाद में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)