UP Nikay Chunav 2023: बाराबंकी निकाय चुनाव में दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, इन प्रत्याशियों के बीच होगी टक्कर
Barabanki Nikay Chunav: योगी सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बाराबंकी जिले में एक नगर पालिका परिषद नवाबगंज और 13 नगर पंचायत पर चेयरमैन पद को लेकर चुनाव होने हैं. कुछ नगर पंचायतों को छोड़ अधिकांश जगह भाजपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. विधानसभा दरियाबाद से योगी सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा बीजेपी से विधायक बन कर गए थे. यहां से समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप भी चुनाव लड़े थे. लेकिन हार का सामना करना पड़ा. उसी विधानसभा में नगर पंचायत रामसनेहीघाट भी आती है. जहां चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी और भाजपा के साथ बीएसपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, कई प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जो कड़ी टक्कर भाजपा को दे रहे हैं. उनमें से एक डॉक्टर ज्ञान सिंह हैं. ये सीट अनारक्षित है.
क्या कहता है आंकड़ों का गणित
आंकड़ों की बात करें तो यहाँ कुल आबादी 30 हजार है. वहीं, मतदाताओं की संख्या 16,144 है. कुल वार्ड 14 हैं. चेयरमैन अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं. साथ ही अगर सदस्यों की बात करें तो यहां 94 सदस्य प्रत्याशी हैं. इस नगर पंचायत में जलापूर्ति, जलभराव, गड्ढायुक्त सड़कें, सफाई व्यवस्था, बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रमुख समस्याएं हैं. रामसनेहीघाट नगर पंचायत के गठन हुए दो वर्ष हो चुके हैं. भाजपा ने यहां से कुसुमलता वर्मा को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने विनोद कुमार सिंह उर्फ अंशू सिंह और बीएसपी से रीता कश्यप हैं. लेकिन कड़ा मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी डॉ ज्ञान सिंह के मैदान में आ जाने से माना जा रहा है.
कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
नगर पंचायत रामसनेहीघाट में सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा भी लग गयी है. सपा से अरविंद कुमार सिंह गोप तो भाजपा से सतीश चंद्र शर्मा भी अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने में लगे हैं. लगातार दोनों बड़े नेता अपने अपने प्रत्याशी को चुनाव जीतने के टिप्स दे रहे हैं. बाराबंकी जिले में रामसनेहीघाट नगर पंचायत भी फिर प्रतिष्ठा से घिरी है. पहली बार ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनी रामसनेहीघाट में पहली बार नगर पंचायत के चुनाव होने हैं. ऐसे में यहां विकास बड़ा मुद्दा है.