Lok Sabha Election 2024: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023 Results) के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया है और शनिवार 13 मई को चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ी हुई है और वो नतीजों को इंतजार कर रहे हैं लेकिन बीजेपी (BJP) निकाय चुनाव समाप्त होते ही अपनी आगे की रणनीति में जुट गई है. निकाय चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त बीजेपी ने अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने इसके लिए अपनी रणनीति पर काम भी करना शुरू कर दिया है. 


निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए अभी 24 घंटे भी नहीं गुजरे हैं कि बीजेपी अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत जल्द ही बीजेपी मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर देगी. मई और जून में मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी बीजेपी सांसदों को दी गई है. भाजपा सांसद घर-घर जाएंगे और वोटरों से संवाद करेंगे. इस दौरान वो लोगों की समस्याएं जानेंगे और पीएम मोदी व सीएम योगी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे. इसकी शुरुआत इसी महीने से हो जाएगी.


हारी हुई सीटों के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति   


बीजेपी की नजर उन सीटों पर है जहां बीजेपी को या तो हार का सामना करना पड़ा था या फिर जिन सीटों पर बीजेपी ने कम अंतर से जीत हासिल की थी. पार्टी की ओर से ऐसी सीटों की एक सूची तैयार की जा रही है, जिसके बाद पार्टी हारी हुई सीटों पर हर बूथ को मजबूत करने का काम करेगी. इससे पहले दिल्ली में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया था और कार्यकर्ताओं को कहा गया कि वो लोगों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएं. 


दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर देश के सबसे बड़े राज्य यूपी पर है. यहां पर सीएम योगी की सरकार है और बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में हैं, ऐसे में पार्टी ने प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए पार्टी ने अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: नतीजों से पहले अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुस्लिमों को वोट डालने के लिए...