UP Nikay Chunav 2023 Results Live: यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है. 8 बजते ही निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिसके साथ ही नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों का पहला रुझान सामने आ गया है. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है और बीजेपी सबसे आगे निकलती दिखाई दे रही है. 


यहां ये जानना जरूरी है कि ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. पोस्टल बैलट में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इसके बाद अन्य वोटों की गिनती को शुरू किया जाएगा. यूपी नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. आयोग ने प्रदेश भर में 353 काउंटिंग सेंटर बनाएं हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


निकाय चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू


मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और तमाम कार्यकर्ता वोटिंग सेंटर्स पर पहुंच गए हैं. वहीं तमाम प्रत्याशियों के दिलों की भी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. इस बार यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराए गए हैं. पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान हुआ था. इसके साथ ही यूपी की दो विधानसभा स्वार और छानबे सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं, जिसके लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. निकाय चुनाव के साथ आज इन दोनों सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे भी आएंगे. 


नगरीय निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए हुए मतदान को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है. जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती जाएगी चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर भी साफ होती रहेगी.


एबीपी गंगा पर निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. हमारे तमाम संवाददाता काउंटिंग सेंटरों के बाहर तैनात है जो हर पल की जानकारी आप तक पहुंचाएंगे.