UP Nikay Chunav 2023: RLD में बगावत शुरू, बड़े गुर्जर नेता ने छोड़ा जयंत चौधरी का साथ, BJP में शामिल
UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को बड़ा झटका लगा है.

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस दौरान राज्य में हर दल के नाराज नेताओं ने पार्टियों में बगावत कर रखी है. अब मेरठ (Meerut) में आरएलडी (RLD) के लिए मुसीबत बढ़ रही है. यहां पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. पार्टी ने एक बड़े गुर्जर नेता ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का साथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है.
आरएलडी के बड़े गुर्जर नेता राम मेहर सिंह ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी. इसके बाद राम मेहर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई. राम मेहर सिंह आरएलडी से बेहद खफा बताए जा रहे थे. सूत्रों की मानें तो 17 नगर निगम में आरएलडी को एक भी सीट ना मिलने से राम मेहर सिंह नाराज थे. राम मेहर सिंह के साथ कई और नेताओं ने भी आरएलडी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
राम मेहर सिंह के साथ महानगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोड़ा ने भी आरएलडी छोड़ दी है. इसके अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख और आरएलडी से विधानसभा चुनाव लड़े पप्पू गुर्जर ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है. ये सभी नेता आरएलडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ करीब दो दर्जन नेताओं ने आरएलडी छोड़ी है. इन सभी ने बीजेपी का दाम थाम लिया है. सूत्रों की मानें तो आरएलडी नेताओं के पार्टी छोड़ने से सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मेरठ में सपा और आरएलडी गठबंधन से सीमा प्रधान मेयर की प्रत्याशी हैं. सीमा प्रधान वर्तमान में सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी हैं. बीते दिनों अतुल प्रधान के भी नाराज होने की खबरें सामने आई थीं. हालांकि इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनकी पत्नी को टिकट मिला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

