Meerut SP RLD Alliance: यूपी निकाय चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समजावादी पार्टी और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार सपा-रालोद के गठबंधन में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. क्योंकि माना जा रहा है कि यूपी निकाय चुनाव के लिए मेरठ नगर निगम से जयंत चौधरी की रालोद मेयर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. हालांकि सपा ने मेरठ नगर निगम से पहले ही अपने मेयर प्रत्याशी के लिए विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान के नाम का एलान कर दिया है.
अब मेरठ में जयंत और अखिलेश की सपा-रालोद गठबंधन में दरार दिख रही है, मेरठ आरएलडी प्रत्याशी चयन समिति की आपातकालीन बैठक में फैसला हुआ है. सपा रालोद गठबंधन में मवाना नगर पालिका परिषद दरार की बड़ी वजह मानी जा रही है. क्योंकि इस सीट पर रालोद ने दो दिन पहले अय्यूब कालिया को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं सपा ने आज दीपक गिरी को रालोद के खिलाफ उतारा है, इसी बीच रालोद ने बागपत की खेकड़ा नगर पालिका में रजनी धामा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर सपा ने संगीता धामा को टिकट हैं. वहीं रालोद नेताओं ने अध्यक्ष जयंत चौधरी को इस पूरे मामले से अवगत कराया है.
यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में होगी वोटिंग
हाल ही में रालोद ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान करते हुए लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार रालोद ने मथुरा की राया नगर पंचायत से वीरेंद्र सिंह, मथुरा के बलदेव से रामकिशन वर्मा और मथुरा के राधाकुंड से ब्रज किशोर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं यूपी नगरीय निकाय चुनाव हेतु राष्ट्रीय लोकदल चयन समिति का गठन हुआ था, जिसमें सुखबीर सिंह गठीना, रमा नागर और नरेन्द्र सिंह को शामिल किया गया था. बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी, इसके लिए पहले चरण में 4 मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होना है. वहीं इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे.