UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के लिए डैमेज कंट्रोल मुश्किल, अपनों के बाद इन सीटों पर बागियों से मिल रही चुनौती
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए निकाय चुनाव में डैमेज कंट्रोल करना भी कई सीटों पर अब मुश्किल होते नजर आ रहा है.
![UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के लिए डैमेज कंट्रोल मुश्किल, अपनों के बाद इन सीटों पर बागियों से मिल रही चुनौती UP Nikay Chunav 2023 Samajwadi Party Akhilesh yadav challenge from RLD Jhansi Chanduli Bijnor Shamli Mainpuri UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के लिए डैमेज कंट्रोल मुश्किल, अपनों के बाद इन सीटों पर बागियों से मिल रही चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/8b73b54cacfb49c8852bd6ee8184973b1681877829543369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मुसीबत अपनों ने ही बढ़ा दी है. जिसके बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. कई जगहों पर टिकट ना मिलने से उम्मीदवारों ने बागी के रूप में पर्चा भर दिया है. झांसी (Jhansi) नगर निगम के मेयर (Mayor) पद पर भी पार्टी में बगावत के सुर बढ़ रही हैं.
सपा ने मेयर प्रत्याशियों की पहली सूची में झांसी मेयर का टिकट रघुवीर चौधरी को दिया था. लेकिन 10 घंटे बाद ही रघुवीर का टिकट काटकर पूर्व विधायक सतीश जकारिया को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. इससे नाराज रघुवीर चौधरी ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी तरह नगर पालिका परिषद मैनपुरी में सपा ने सुमन वर्मा को प्रत्याशी बनाया तो पूर्व पालिकाध्यक्ष साधना गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय पर्चा भर दिया है.
UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को किया नाराज, फिर होगा संग्राम तय?
इन बागियों को मिला टिकट
चंदौली जिले की नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सपा के नेता उदय खरवार को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. महिला सीट होने के चलते यहां इनकी पत्नी सविता खरवार को कांग्रेस ने प्रत्याशी बना दिया है. बिजनौर में सपा के बागियों को उसके गठबंधन के सहयोगी रालोद ने टिकट दे दिया. चांदपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सपा के बागी अरशद अंसारी को रालोद ने टिकट दे दिया है.
बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भी सपा की बागी रुखसाना परवीन को रालोद ने टिकट दिया है. वे पहले सपा के चुनाव चिन्ह से नामांकन कर चुकी थी लेकिन टिकट कटने पर उन्होंने रालोद का दामन थामा लिया. सहारनपुर की अंबेहटा नगर पंचायत में रालोद ने रेशमा को उतारा है, जबकि पिछले चुनाव में वह सपा के टिकट से लड़ी थी. यहां से सपा ने इशरत जहां को टिकट दिया है. वहीं शामली की कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा ने नजमुल हसन को तो रालोद ने मिर्जा फैसल बेग को मैदान में उतारा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)