UP Nikay Chunav 2023: आजम खान ने बीजेपी और अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- 'जब सरकार बदलेगी तो...'
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर (Rampur) नगर पालिका परिषद चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) और अधिकारियों को चेतावनी दी.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को तल्ख लहजे में सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कुछ इस (बीजेपी) सरकार में ज़ुल्म हुए हैं, अगली सरकार इससे भी लंबी लकीर खींचेगी. आजम खान ने सोमवार को रामपुर (Rampur) नगर पालिका परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवारों के समर्थन पक्ष में प्रचार किया.
आजम खान ने नालापार में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कहा कि अगली बार (2027) प्रदेश में सपा की सरकार आएगी और जनता से दावा किया कि ‘‘तवे से रोटी पलट जाएगी. नालापार वालों जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हे सैल्यूट किया करेंगे.’’
क्या बोले पूर्व मंत्री?
सपा नेता ने सभा में आयी भीड़ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा,‘‘ देखो यह अधिकारी तो उनके साथ हैं, जिनकी सरकार है. अब इन्हें मालूम हो गया कि यहां तक नेता ज्यादती करा सकते हैं, अब इससे ज्यादा आगे आने वाली सरकार कराएगी. समझ तो गए होगे हमारा मतलब, देखो यह इतनी लाइन खींच गई अब जब सरकार बदलेगी तो इससे लंबी लाइन खींचेगी.’’ सपा नेता ने भीड़ से सवाल किया लंबी लाइन कौन खींचेगा जवाब में लोगों ने कहा-‘‘आजम खान.’’
गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय तक सीतापुर जेल में बंद रहे और पिछले वर्ष उनकी रिहाई हुई. रामपुर की एक स्थानीय अदालत द्वारा भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा सुनाये जाने के बाद रामपुर से खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गयी. इसके अलावा स्वार विधानसभा सीट से 2022 में विधायक चुने गए उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की सदस्यता भी एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद समाप्त हो गयी है.
आजम खान ने कहा कि '' जिन लोगों ने यह समझ लिया है कि हुकूमत करने का पट्टा लिखवा कर आए हैं तो उन्हें यह भी समझना चाहिए कि अच्छे लोग नहीं रहे तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे. हमने इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी का दौर देखा है और उनकी हालत क्या हुई सभी जानते हैं.’’ सपा नेता ने कहा कि कुदरत का इंतकाम बहुत सख्त है. खान ने अपने साथ हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे का वाकया सुनाते हुए कहा,‘‘ जब अल्लाह किसी पर मेहरबान होता है तो बुलंदियों पर उड़ते हेलीकॉप्टर का पर टूट कर निकल जाता है लेकिन उसके बाद भी वह सकुशल नीचे उतर आता है.’’