UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के अंतर्गत वोटिंग हुई है. इसमें मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पुलिस और प्रशासन पर मुरादाबाद (Moradabad) और सहारनपुर (Saharanpur) समेत कई जगहों पर मतदान में धांधली करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की. 


सपा ने प्रदेश के मुरादाबाद और सहारनपुर जिलों में कई स्थानों पर मतदान में धांधली, मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोकने और पहचान पत्रों की जांच करने के नाम पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है. सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य अरविंद कुमार सिंह ने राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त को लिखे पत्र में मुरादाबाद में पुलिस द्वारा पहचान पत्रों की जांच करने के नाम पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की.


Watch: बद्रीनाथ यात्रा रुकी, पहाड़ी से मलबा गिरने से हाइवे बंद, हजारों यात्री फंसे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो


चिट्ठी में आरोपों का जिक्र
अरविंद कुमार सिंह ने एक अन्‍य पत्र में गोरखपुर में वार्ड संख्या 39 पर मतदाता सूची से 100-100 मतदाताओं के नाम गायब होने का भी इल्जाम लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. कुमार ने रविदास मेहरोत्रा, राजपाल कश्यप, राजेंद्र चौधरी सहित वरिष्ठ सपा नेताओं के साथ गुरुवार शाम राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपा जिसमें आरोपों का उल्लेख है. 


उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लखनऊ में उसके नेताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए. कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, 'कांग्रेस नेताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब, कैसे? लखनऊ में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन बंशीधर मिश्रा जी जब बूथ पर पहुंचे तो पता चला कि वोटर लिस्ट में इनका नाम ही नहीं है. यही स्थिति मीनाक्षी कौल जी के साथ भी हुई.”


बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार पहले चरण में करीब 52 फीसदी वोटिंग हुई है.