UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (Civic Elections) के बीच बीएसपी (BSP) को फिर एक तगड़ा झटका दिया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीएसपी के टिकट पर चेयरमैन (Chairman) रहे नेता को इस बार सपा का टिकट दिया है. सपा ने दो बार चेयरमैन रहे नेता को मऊ नगर पालिका (Mau Municipality Corporation) से अपना उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी ने अरशद जमाल को मऊ नगर पालिका से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दरअसल, अरशद जमाल पहले भी दो बार चेयरमैन (नगर पालिका अध्यक्ष) रहे चुके हैं और वर्तमान में भी चेयरमैन है. अरशद जमाल वर्तमान में बीएसपी के टिकट पर चेयरमैन हैं. हालांकि इससे पहले सोमवार को भी सपा ने विरोधी पार्टी बीएसपी को झटका दिया था. तब ग्रेटर नोएडा से बीएसपी के वरिष्ठ नेता और दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अयूब मलिक सपा में शामिल हो गए थे.
UP Politics: राजा भैया के विरोधी सपा नेता समेत 6 लोगों पर FIR, लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
इन्हें दिया गया टिकट
अयूब मलिका ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने अखिलेश यादव के समक्ष सपा ज्वाइन की थी. इस दौरान सपा के कई और नेता भी मौजूद रहे थे. सपा में शामिल होने के बाद दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया था. अगर देखा जाए तो बीते दिनों में सपा ने दूसरी बार बीएसपी के दो मुस्लिम चेहरों को पार्टी में शामिल कराया है. हालांकि निकाय चुनाव के दौरान कुछ सपा नेता भी बीएसपी में शामिल हुए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में पहले चरण का नामांकन 17 अप्रैल को खत्म हो गया. अब मंगलवार से राज्य में दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है. दूसरे चरण के अंतर्गत 24 अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके बाद पहले चरण के लिए चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी.