UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरशोर से चल रहा है. हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में कई मौकों पर फूट की खबरें सामने आईं. खास तौर पर पश्चिमी यूपी (West UP) में सपा और आरएलडी (RLD) के बीच नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है. जबकि कई जगहों पर सपा में अंतर्कलह की खबरें आईं हैं. 


हालांकि अब सपा की अंतर्कलह की खबर चलने पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और पूर्व एमएलसी राकेश यादव डेमेज कंट्रोल करने मेरठ पहुंचे. इस दौरान पार्टी में कई विधायकों और सांसदों के नाराज होने की खबरें सामने आई थीं. लेकिन अब किरणमय नंदा और राकेश यादव नाराज विधायकों से बात करेंगे. मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी और मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के प्रचार से तीन विधायकों समेत पांच बड़े नेताओं ने दूरी बना रखी है.


UP Politics: सपा सांसद के घर सीसीटीवी मॉनिटर पर अचानक चली आपत्तिजनक फिल्म, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप


ये विधायक नहीं दे रहे साथ 
सपा विधायक रफीक अंसारी, विधायक शाहिद मंजूर, आरएलडी विधायक गुलाम मौहम्मद, मेयर सुनीता वर्मा और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने दूरी बना रखी है. ये सभी नेता अतुल प्रधान की पत्नी के लिए वोट मांगते नजर नहीं आ रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा, सब मिलकर सीमा प्रधान को जिताएंगे. हालांकि इससे पहले संभल और बलिया में भी सपा में नाराजगी खुलकर सामने आई थी.


सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क पहले ही नाराज चल रहे हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी के खिलाफ अपना निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़ा कर दिया है. सपा सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बीच खटपट पहले से चल रही है. इसके अलावा सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क भी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं बलिया के सिकंदरपुर विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने भी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे दिया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री नारद राय भी सपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं.