UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के साथ ही स्वार उपचुनाव (Suar ByElections) को लेकर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) गुरुवार को चुनाव प्रचार में उतरे उनके चुनाव प्रचार में आते ही समर्थकों जबरदस्त जोश दिखा. 


उपचुनाव और निकाय चुनाव में प्रचार के लिए गुरुवार को आजम खान और अब्दुल्ला आजम को साथ निकलना था. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से आजम खान प्रचार करने नहीं जा सके. हालांकि अब्दुल्ला आजम अकेले ही चुनावी जनसभा में पहुंचे. उनके चुनावी जनसभा में पहुंचते ही समर्थकों का जोश देखने लायक था. अब्दुल्ला आजम को देखते ही चुनावी जनसभा में समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की, जो चर्चा का विषय रही. 


UP Nikay Chunav 2023: काशी, अयोध्या और मथुरा के बाद अब इस धार्मिक स्थल का होगा कालाकल्प, सीएम योगी का बड़ा बयान


जमकर हुई नारेबाजी
अब्दुल्ला आजम जैसे ही चुनावी जनसभा में पहुंचे तो 'शेर आया-शेर आया' के नारे लगाए जाने लगे. इसके बाद सपा नेता और स्वार के पूर्व विधायक ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए. सपा नेता ने यहां रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने बीजेपी विधायक को संविदा का विधायक बताया. उन्होंने जीतने के बाद अगले दिन ही कह दिया था कि मैं कैसे जीता हूं ये मुझे भी मालूम नहीं. 


सपा नेता ने कहा, "हमारे लिए एक बात कहने कि है, हम जिसके होते हैं उसके होते हैं और जिसके नहीं होते हैं, उसके बिल्कुल नहीं होते हैं. अगर आपके हैं तो आपके हैं." जबकि पिता आजम खान के चुनाव प्रचार में नहीं आने पर उन्होंने कहा, "आजम खान साहब का स्वास्थ ठीक नहीं है." बता दें कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम को मिलक और बिलासपुर में साथ चुनाव प्रचार करना था. लेकिन आजम खान का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वो चुनाव प्रचार पर नहीं गए.