UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने शनिवार देर रात दो जनसभाओं को संबोधित किया. आजम खान ने सपा प्रत्याशी वसीम खान (Wasim Khan) के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान जनता काफी शोर मचा रही थी, जिसपर सपा नेता भड़क गए. 


जनसभा में अपनी स्पीच के दौरान जनता पर भड़के आजम खान ने कहा, "चुप हो जाइए क्या कोई बोलने की बेमारी हो गयी है. कुछ तो सलीका करो कोई नज़्म तो रखो जिंदगी में कैसे जिओगे." सपा नेता ने अपने तल्ख अंदाज में जनता की भेड़ों से तुलना कर दी. उन्होंने कहा, "भेड़ों की जिंदगी गुजार के कैसे जिओगे क्या हो गया है तुम्हें, तुम लोग एक जगह खड़े नहीं हो सकते."



Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने किया अखिलेश यादव का धन्यवाद, कहा- 'कांग्रेस के लोकल नेता भी मेरे साथ'


क्या बोले सपा के राष्ट्रीय महासचिव?
आजम खान ने आगे कहा, "तुमसे ज्यादा डिसिप्लिन किसमें था तुम्हारी नमाज का वक्त एक, तुम्हारी अजान का वक्त एक, तुम्हारा पैदा होने का वक्त और तुम्हारा मरने का वक्त है. हम तो तुम्हारे लिए आए हैं. तुमसे मांगने आए हैं. अब बताओ मांगने वाला क्या लाता है. खुले हुए हाथ किसके होते हैं, भिखारी के होते हैं. हमारी हैसियत क्या है, एक भीख मांगने वाले की है."


सपा नेता ने कहा, "हम भिकारी तो हैं कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है. उस सब को समेटकर हम तुम्हारे बच्चे के लिए कलम खरीद कर लाते हैं, चाकू खरीद कर नहीं लाते है. हमें याद है जिस दिन हमारी तस्वीर अखबारों में छपी थी हम एक जिंदा लाश थे. शायद इसी जैसा कलम हमारे कुर्ते की जेब में लगा हुआ था."


उन्होंने आगे कहा, "हमने कपड़े बदलते वक्त अपनी औलाद से ये कहा था बेटे कलम जरूर लगा देना ताकि हम वहां तक अगर जिंदा ना पहुंचे तो यह लाश कलम वाली लाश कहलाए. यह लाश बिना कलम की ना कहलाए."