UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) ने भी पार्टी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सपा नेता शुक्रवार को प्रचार अभियान में उतरे. इस दौरान उनका एक बयान सुर्खियों में है. उन्होंने कहा है कि क्या चाहते तो मुझसे से, मेरे बेटे और बीबी से, कोई इतना ही बचा है कि कोई आए कनपटी पर गोली मारके चला जाये.
सपा नेता आजम खान ने जनसभा के दौरान जनता से सवाल करते हुए कहा, "क्या चाहते हो आप मुझसे और मेरी औलाद से, मेरे बच्चों से, मेरी बीवी से और मेरे चाहने वालों से क्या चाहते हो? चाहते हो कि कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए. बस इतना ही तो रह गया है, बचा लो आज भी निजाम-ए-हिंद को बचा, लो कानून को बचा लो. आपको सिर्फ अपने आप को हौसला देना है. जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ के आगे बढ़ेंगे वापस नहीं जाएंगे."
UP Nikay Chunav 2023: अब्दुल्ला आजम को देख समर्थक बोले- 'शेर आया-शेर आया', जमकर हुई नारेबाजी
क्या बोले सपा नेता?
आजम खान ने आगे कहा, "वोट डालेंगे यह हमारा पैदाइशी हक है और इस हक को हमारे दो बार छीना गया है. अगर तीसरी बार छीना गया तो जान लेना शायद सांसे लेने का हक भी बाकी नहीं रह पाएगा. मैं आज बहुत दूर तक के अंजाम से आगाह करने आया हूं. आपको अपने एहसास के बंद दरवाजों को खोल लो और अच्छी तरह समझ लो के फात्मा ज़बी नगरपालिका की कैंडिडेट नहीं हैं, बल्कि तुम्हारे लिए सब्र कि वह अलामत है. जिसका वायदा को कुरान-ए-हकीम ने अल्लाह ताला ने तुमसे किया है."
आजम खान ने लोगों में जोश भरते हुए कहा, "मेरे हाथ से हाथ मिलाओ, मेरी आवाज से आवाज मिलाओ." इसके बाद उन्होंने फात्मा जबी जिंदाबाद के नारे लगाए. दरअसल, निकाय चुनाव और उपचुनाव में आजम खान पहली बार चुनाव प्रचार करने निकले थे. इससे पहले गुरुवार को सपा नेता प्रचार करने नहीं निकले. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है. बात दें कि निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के तहत चार मई को वोटिंग होगी.